बी.कॉम., बी.सी.ए. सहित सात पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग 04 व 05 अक्टूबर को
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सत्र 2024-25 में बी.कॉम., बी.सी.ए. सहित सात पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग 04 व 05 अक्टूबर को प्रस्तावित है। कुलसचिव डॉ. सुनीता पाण्डेय ने बताया कि बी.कॉम., बी.सी.ए., बीए (ऑनर्स) मास.कॉम., बी.म्यूज, बी.एफ.ए., बी-एस.सी. (कृषि) एवं डिप्लोमा इन कर्मकांड की काउंसिलिंग उक्त
तिथियों को सम्बंधित विभाग में होगी। उन्होंने कहा कि काउंसिलिंग के बाद अर्ह अभ्यर्थियों को फीस जमा करने के लिये पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर सूचना प्रेषित की जायेगी। यदि कोई अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों में फीस जमा नहीं करता है तो उसे दोबारा मौका नहीं दिया जायेगा। प्रमाण पत्रों का भौतिक सत्यापन उनके पाठ्यक्रम से सम्बन्धित विभाग में होगा।