अग्रसेन कन्या महाविद्यालय आर्थिक विनिवेश के क्षेत्र में बढ़ते हुए धोखाधड़ी प्रशिक्षण का आयोजन

अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में  राजनीति विज्ञान विभाग के “ आपदा प्रबंधन के वोकेशनल पाठ्यक्रम “ के अन्तर्गत अपराजिता सभागार में पूर्वाह्न ११.३० बजे से एक अत्यंत महत्वपूर्ण मानव जनित आपदा “ आर्थिक विनिवेश के क्षेत्र में बढ़ते हुए धोखाधड़ी “ से कैसे बचा जाए एवं सुरक्षित आर्थिक निवेश कैसे किया जाये उस संदर्भ में एक अत्यंत महत्वपूर्ण प्रशिक्षण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया

इस कार्यक्रम में केंद्रीय सरकार के मुख्य अतिथि “ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज “ के प्रशिक्षक श्री गौरव जी एवं विशिष्ट अतिथि “ फर्स्ट ट्रैक सोल्यूशन “ के श्री तेजस पारिख जी विशेषज्ञ के रूप में अपने विचारों को पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दिया तथा सुरक्षित निवेश के तरीको को बताते हुए विभिन्न निवेश के माध्यमों की बताया तथा पूर्णतया सुरक्षित निवेशों की बात कही साथ ही साथ निवेशों की अलग अलग जगहों में लगाने की बात की जिससे कि किसी एक जगह घाटे की स्थिति में भी संतुलन बना रहे और आर्थिक घोटाले के शिकार ना बने ।कार्यक्रम में प्रवक्ताओं और छात्राओं ने प्रश्न भी पूछे तथा धोखाधड़ी की स्थिति में किनसे और कैसे संपर्क करे इसके विषय में भी जाना ।

प्रशिक्षण का आयोजन

कार्यक्रम का संयोजन प्रो आकाश ने किया तथा विषय स्थापना करते हुए बताया कि आज के अभ्युत्थान में जहां धन की सही ढंग से arjan करना तो एक बड़ी चुनौती है ही उससे भी बड़ी चुनौती धन को धोखाधड़ी से बचाकर सुरक्षित रखना है और आंके समय की यह सबसे बड़ी मानवजनित आपस है जो की व्यक्ति को कहो का नहीं छोड़ती और वह अवसाद का शिकार होकर स्वयं या कभी कभी सपरिवार भी आत्महत्या कर लेता है जो की एचएम प्राय समाचारों मे सुनते और देखते है । प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंत में अतिथि द्व्य का सम्मान अंगवस्त्रम देकर किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन डॉ विनीता पांडेय ने किया , समन्वयन डॉ मीनाक्षी माधुर डॉ मीना अग्रवाल ने किया धन्यवाद ज्ञापन डॉ धनंजय सहाय ने किया । कार्यक्रम मे डॉ वेणु वनिता डॉ नंदिनी पटेल, डॉ सुमन गौरव , डॉ स्नेहा जयसवाल ,डॉ शोभा प्रजापति से सुमन तिवारी , डॉ नीता दिसवाल , डॉ कंचन माला यादव समेत आपस प्रबंधन , वाणिज्य संजय ,अर्थशास्त्र एवं अन्य विषयों की अनेक छात्राओं ने आपस प्रबंधन के विशेष कार्यशाला का लाभ लिया ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आप सहमत है कि महाकुंभ में गैर सनातनियों को खाने पीने की दुकानें नहीं लगाने देना चाहिए

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें