वॉयस ऑफ बनारस।
वाराणसी। कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा की– बीएचयू ट्रामा सेंटर में व्याप्त भ्रष्टाचार को कैग रिपोर्ट ने सही ठहराया है और इस मुद्दे को कांग्रेस पार्टी द्वारा लगातार उठाया गया। बीएचयू ट्रामा सेंटर में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ भ्रष्ट सौरभ सिंह के खिलाफ पत्रकार वार्ता करना ,उसी क्रम में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जी से इस मुद्दे को अवगत कराना,प्रदर्शन के माध्यम से विरोध करना इत्यादि और अब तो कैग के रिपोर्ट में स्पष्ट हो गया की बीएचयू भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है।और हमने पहले भी कहा था और आज फिर कह रहे है की भाजपा आरएसएस की मिलीभगत से बीएचयू में मनमानी चल रही है जिसका खामियाजा आमजनों को भुगतना पड़ रहा है।
एक कंपनी का रजिस्ट्रेशन सितंबर, 2022 में होता है और लगभग एक माह में ही अनुभव न होने के बाद भी इसे लगभग 24 करोड़ 68 लाख रुपये का टेंडर ट्रॉमा सेंटर कार्यालय द्वारा दे दिया जाता है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह बिड इसी फर्म के लिए बनाई गई। टेंडर में सभी वस्तुएं बाजार मूल्य से तीन से छह गुना दर पर खरीदी गईं। सबसे बड़ा भ्रष्टाचार सीरिंज की खरीद में किया गया है। ट्रॉमा सेंटर में कुल 13 सामानों की खरीदारी कई गुना ज्यादा रेट पर की गई है। यही नहीं, जिस रेट में ब्रांडेड प्रोडक्ट मिल सकते थे, उससे ज्यादा में अन-ब्रांडेड प्रोडक्ट खरीदे गए।केंद्र सरकार के निर्देशों के मुताबिक दवाओं और जरूरी सामानों की खरीद जीएम पोर्टल के जरिये किया जाना चाहिए। ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी डॉ.सौरभ सिंह और बीएचयू के सर सुंदर लाल अस्पताल के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.केके गुप्ता ने मनमाने तरीके से दवाओं व जरूरी सामानों की खरीद की और भ्रष्टाचार के पैसे का बंदरबांट किया।
सरकारी धन का गोलमाल करने के लिए शैल कंपनियां बनवाई गईं। जीएम पोर्टल के लूपहोल्स का फायदा उठाकर सिर्फ कुछ चुनिंदा फर्म और लोगों को बिड प्रक्रिया के माध्यम से सभी टेंडर बाजार मूल्य से दो से तीन गुना ज्यादा रेट पर दिए गए। पिछले नौ सालों में बीएचयू के अस्पतालों में अरबों के घपले हुए हैं। भाजपा नेताओं और अधिकारियों के संरक्षण में ट्रॉमा सेंटर करप्शन और मनी लांड्रिंग का एक अड्डा बन चुका है।ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी डॉ.सौरभ सिंह की नियुक्ति भी अवैध तरीके से की गई है। इनकी योग्यता प्रोफेसर बनाए जाने के काबिल नहीं थी ऐसे दागी व्यक्ति को ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी पद पर क्यों नियुक्त किया गया, यह बात समझ से परे है। बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भ्रष्टाचार को अब तो कैग ने भी सही ठहराया है। इस प्रकरण पर अगर दोषियों पर कार्यवाही नही होती है तो कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सड़क तक आंदोलन करेगी जनमानस के हित में कांग्रेस संघर्ष को तैयार है।