काशी विद्यापीठ : विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थानों पर ही खड़े होंगे वाहन
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में नैक पियर टीम 07 से 09 अक्टूबर तक रहेगी, जिसके दृष्टिगत विश्वविद्यालय प्रशासन ने निर्धारित स्थानों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था की है।
कुलसचिव डॉ. सुनीता पाण्डेय ने बताया कि सभी प्रकार के दो पहिया वाहन साइकिल स्टैण्ड में अन्दर खड़े होंगे। मानविकी संकाय से सम्बन्धित दो पहिया वाहन मानविकी संकाय स्टैण्ड में सुव्यवस्थित खड़े किये जायेंगे एवं चार पहिया वाहन दीक्षान्त मण्डल में खड़े किये जायेंगे। वहीं, समाजकार्य संकाय, समाज विज्ञान संकाय, विधि संकाय, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संकाय, वाणिज्य एवं प्रबन्धशास्त्र संकाय के वाहन आचार्य नरेन्द्र देव छात्रावास एवं शोध छात्रावास के बीच में खड़े किये जाएंगे। कुलसचिव ने कहा कि उक्त स्थानों के अतिरिक्त कोई भी वाहन कहीं अन्यत्र नहीं खड़े किये जायेंगे ।