डॉ घनश्याम सिंह कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में पढ़ाई के साथ कमाई योजना का हुआ शुभारम्भ 

वॉयस ऑफ बनारस। 

वाराणसी। 

छात्रों को व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने, उन्हें भविष्य की नौकरियों के लिए तैयार करने और पाठ्यक्रम से परे गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से डॉ घनश्याम सिंह कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन मोहाव वाराणसी ने नवरात्र में मेधावी और आर्थिक रूप से कमज़ोर छात्रों के लिए अपने शैक्षणिक खर्चों को पूरा करने के लिए ‘अर्न व्हाइल यू लर्न’ योजना शुरू की है।

इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मनोविज्ञानिक डॉ स्मृता सिंह विशिष्ट अतिथि डॉ वीके सिंह महाविद्यालय प्रशासक संजीव सिंह ने मेधावी एवं जरूरतमंद पांच छात्र छात्राओं (विकास प्रजापति, राहुल विश्वकर्मा, अनुराधा मौर्या, आरती, एवं ऋतू यादव ) को महाविद्यालय के विज्ञान संकाय के विभिन्न विभागों में इंटर्नशिप के अंतर्गत प्रयोगशाला सहायक के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान की।

महाविद्यालय के प्रबंधक नागेश्वर सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इंटर्नशिप योजना से प्रेरणा पाकर महाविद्यालय खुद यहाँ पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने की योजना बनाई है। यह वाराणसी का प्रथम ऐसा महाविद्यालय है जो जरूरतमंद एवं मेधावी बच्चों को पढ़ाई के साथ इंटर्नशिप करने का अवसर प्रदान कर रहा है। इस योजना में स्नातक अंतिम वर्ष के छात्रों को 2500 प्रतिमाह भत्ता दिया जायेगा। मुख्य अतिथि डॉ स्मृता सिंह ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कमाई के साथ पढ़ाई योजना के कार्यान्वयन से रोजगार क्षमता, व्यक्तित्व विकास के साथ छात्र छात्राओं का स्किल विकास भी होगा साथ ही महाविद्यालय से ज्यादातर विद्यार्थियों का आत्मीय लगाव में वृद्धि करेगा। इस अवसर पर छात्राओं ने नियुक्ति पत्र मिलने की खुशियाँ मनाई और नवरात्रि उत्सव में डांडिया गरबा नृत्य किया। गृहविज्ञान की छात्राओं द्वारा मिलेट्स को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्वयं के बनाये विभिन्न प्रकार के पकवानों के स्टाल लगाए। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। स्वागत प्राचार्य डॉ सुनील कुमार मिश्रा, संचालन सुश्री संजना तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ रेवा शंकर ने दिया। इस अवसर पर डॉ स्वास्तिका, सुश्री मनीषा, डॉ सुनील सिंह, डॉ ओंकार सिंह, डॉ अनुराग, डॉ विपुल शुक्ला, जान आगस्टीन संजय उपाध्याय सहित महाविद्यालय के छात्रछात्राएँ उपस्थित रहें।  

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आप सहमत है कि महाकुंभ में गैर सनातनियों को खाने पीने की दुकानें नहीं लगाने देना चाहिए

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें