वॉयस ऑफ बनारस।
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ का नैक पीयर टीम द्वारा तीन दिवसीय मूल्यांकन कार्य तीसरे दिन बुधवार को संपन्न हो गया। तीसरे दिन दिन प्रो. राधे श्याम शर्मा, चेयरमैन के नेतृत्व में प्रो. जय प्रकाश त्रिवेदी, डॉ. लाल नुंडांगा, प्रो. राम कृष्णा सीलम, प्रो. सीमा मलिक, प्रो. बिजयसिंह मिपुन एवं प्रो. एम.एस. देशमुख बतौर सदस्य विश्वविद्यालय का भौतिक मूल्यांकन किया।
तीसरे दिन नैक पीयर टीम ने सबसे पहले भारत माता मन्दिर एवं ललित कला विभाग का निरीक्षण किया। इस दौरान नैक पीयर टीम के चेयरमैन प्रो. राधेश्याम शर्मा ने कहा कि भारत माता मन्दिर काशी विद्यापीठ का अतुलनीय धरोहर है। यह देश की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। यहां का हर व्यक्ति विद्वान है। यहां आकर हम लोग धन्य हो गए।
इसके बाद टीम ने आईक्यूएसी, मनोविज्ञान विभाग, समाज कार्य विभाग, वाणिज्य एवं प्रबंधशास्त्र संकाय, समाज विज्ञान संकाय, वित्त विभाग, कुलसचिव कार्यालय एवं सामान्य प्रशासन का बारिकी से निरीक्षण किया। इसके बाद नैक पीयर टीम ने मूल्यांकन की रिपोर्ट तैयार की। अंत में नैक पीयर टीम एक्जिट बैठक की। बैठक में टीम ने काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी को मूल्यांकन रिपोर्ट सौंपा और विश्वविद्यालय से रवाना हुई।