मेले को देखते हुए प्रशासन का रूट डायवर्जन, ये मार्ग रहेंगे प्रतिबंधित

********************************************* नवरात्र-दुर्गापूजा को कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट, यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने को रूट डायवर्जन, इन मार्गों पर नहीं जाएंगे वाहन. *********************************************

वॉयस ऑफ बनारस।

वाराणसी।  दुर्गापूजा के दौरान लोगों की भीड़ उमड़ेगी। पंडालों में देवी प्रतिमा के दर्शन-पूजन को लोग पहुंचेंगे। वहीं मार्केट में भी भीड़ सामान्य दिनों की तुलना में अधिक रहेगी। ऐसे में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है। इसको लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने शहर में रूट डायवर्जन लागू किया है। डायवर्जन 10 से 11 अक्टूबर तक लागू रहेगा।

इन मार्गों पर रहेगी पाबंदी…

दयाल टावर – किसी भी प्रकार के वाहन को दुर्गाकुंड मंदिर की तरफ जाने की अनुमति नहीं होगी। इन वाहनों को पदम श्री चौराहा की ओर डायवर्ट किया जाएगा, जहां से वे अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

दुर्गाकुंड पुलिस चौकी तिराहा – यहां से भी किसी भी प्रकार के वाहन को दुर्गाकुंड मंदिर की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को कबीर नगर कॉलोनी की ओर डायवर्ट किया जाएगा, जिससे वे अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।

तेलियाबाग – तीन पहिया और चार पहिया वाहन मरीमाई होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।

लकड़मंडी से अमर उजाला तिराहा – यहां से आने वाले सभी प्रकार के वाहन तेलियाबाग होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।

अमर उजाला तिराहा से लहुराबीर चौराहा – इस मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों, जिसमें दो पहिया वाहन भी शामिल हैं, का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

मलदहिया चौराहा से लहुराबीर चौराहा – इस मार्ग पर भी सभी प्रकार के वाहन, जिसमें दो पहिया वाहन भी शामिल हैं, पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।

रामापुरा चौराहा – यहां से तीन पहिया और चार पहिया वाहन लहुराबीर चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे।

बेनिया तिराहा – यहां से तीन और चार पहिया वाहन लहुराबीर चौराहा की ओर नहीं जाएंगे, ये वाहन कबीर चौरा और मैदागिन होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।

मैदागिन चौराहा से कबीरचौरा तिराहा – इस मार्ग पर बड़े वाहन, तीन और चार पहिया वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। ये वाहन विशेश्वरगंज गोलगड्डा तिराहा होकर अपने गंतव्य तक जाएंगे।

कबीरचौरा तिराहा – यहां से बड़े वाहन लहुराबीर चौराहा की ओर पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। वे वाहन मैदागिन होकर विशेश्वरगंज, गोलगड्डा तिराहा होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।

पिपलानी कटरा तिराहा – यहां से बड़े वाहन लहुराबीर चौराहा की ओर पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। ये वाहन रामकटोरा होते हुए लकड़मंडी की ओर जाएंगे।

काशिका से – दो पहिया, तीन पहिया और चार पहिया वाहन लहुराबीर चौराहा की ओर पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। ये वाहन रामकटोरा और वी.सी. आवास होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।

एटीएम/एसबीआई कट – यहां से दो पहिया, तीन पहिया और चार पहिया वाहन लहुराबीर चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन काशिका होते हुए अपने गंतव्य तक जाएंगे।

लहुराबीर चौराहा – यहां से किसी भी प्रकार के दो पहिया, तीन पहिया और चार पहिया वाहन पंडाल की ओर नहीं जाएंगे।

पिशाच मोचन तिराहा – यहां से किसी भी प्रकार के वाहन हथुआ मार्केट की ओर पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। केवल पैदल यात्री ही जा सकेंगे।।।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आप सहमत है कि महाकुंभ में गैर सनातनियों को खाने पीने की दुकानें नहीं लगाने देना चाहिए

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें