वॉयस ऑफ बनारस।
वाराणसी। सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी के कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा ने देश के प्रसिद्ध उद्योगपति, समाजसेवी एवं असाधारण व्यक्तित्व श्री रतन टाटा जी के आकस्मिक निधन की सूचना पाकर हृदय तल की गहराईयों से स्तब्ध और मर्माहत होकर गहरा दुख व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि पद्मभूषण ,औद्योगिक क्रांति के अग्रदूत , प्रखर राष्ट्रभक्त तथा चर्चित समाजसेवक श्री रतन टाटा जी के गोलोक गमन करने पर सम्पूर्ण राष्ट्र की क्षति हुई है। कुलपति प्रो शर्मा ने अपने तथा विश्वविद्यालय परिवार की ओर से श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि वे अपने अविस्मरणीय योगदान देने के कारण सर्वदा अविस्मरणीय रहेंगे। श्री रतन टाटा जी -‘ ईशावास्यमिदं सर्वं यत्किंच जगत्यां जगत् ।
तेन त्यक्तेन भुंजीथाः मा गृधः कस्यस्विद्धनम् ।।
देश के एक आदर्श एवं जीवन्त उदाहरण थे । 💐💐💐।
ऊं शान्ति ! ऊं शान्ति!! ऊं शान्ति !!!