वॉयस ऑफ बनारस।
वाराणसी नगर निगम द्वारा दिनांक-10-11 अक्टूबर, 2024 को वाराणसी नगर में स्थापित दुर्गा पूजा पंडालों में स्वच्छता एवं एन0एम0सी0जी0 से प्राप्त निर्देशों के अनुसार जनजागरूकता का अभियान चलाया गया। अभियान के अन्तर्गत नगर निगम की इस हेतु गठित टीम के द्वारा नगर के सभी पूजा पंडालों में भ्रमण कर पूजा पंडाल के संचालकों के साथ मिलकर उन्हे स्वच्छता एवं एन0एम0सी0जी0 से प्राप्त निर्देशों के अनुसार कार्यवाही करने हेतु अवगत कराया गया, जिसके अन्तर्गत संचालकों को बताया गया कि पंडालों में यत्र-तत्र कूड़ा कचरा न फैलायें, दर्शनार्थी पंडाल में सुखे और गीले कचरे अथवा अर्पित की जाने वाली पूजा सामग्री फूल माला को पंडाल में लगे तीन अलग-अलग डस्टबीन में ही उनकी श्रेणी के अनुसार कचरे को डालें, पूजा एवं पर्व त्योहार में प्रतिबंधित प्लास्टिक से बने थैलों या अन्य प्रतिबंधित श्रेणी के सामग्री का प्रयोग न करें, पूजा पंडालों प्रदूषण में फैलाने वाले वस्तुओं का प्रयोग न करें, पूजा पंडाल के संचालकों को पंडालों में स्वच्छता बनाये रखने एवं स्वच्छता के प्रति नगर निगम का सहयोग प्राप्त करने की अपील की गयी। साथ मूर्ति विसर्जन हेतु निर्देशों के बारे में बताया गया।
अभियान के अन्तर्गत नगर निगम टीम के द्वारा क्रमशः भारत सेवाश्रम संघ आश्रम, सिगरा, हथुआ मार्केट, लहुराबीर, शास्त्री नगर सिगरा, जगतगंज, गुलाब बाग, सिगरा, चौकाघाट, नदेसर, सनातन धर्म इन्टर कालेज, मदनपुरा, सोनारपुरा, लक्सा, गोदौलिया, देवनाथपुरा सहित महत्ववूर्ण सभी पूजा पंडालों में स्वच्छता एवं एन0एम0सी0जी0 से प्राप्त निर्देशों के सम्बन्ध में बैनर पोस्टर लगाये गये तथा लाउड हेलर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।
मूर्ति विसर्जन हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम
वाराणसी नगर निगम द्वारा दिनांक-12 अक्टूबर, 2024 को वाराणसी नगर में स्थापित दुर्गा पूजा मूर्ति के नगर में स्थित कुंडो, तालाबों में विसर्जन हेतु स्वच्छता एवं एन0एम0सी0जी0 से प्राप्त निर्देशों के अनुसार जनजागरूकता का अभियान चलाया गया। इस अभियान में वाराणसी नगर निगम द्वारा नगर क्षेत्र में कुल 12 विभिन्न स्थायी/ अस्थायी स्थानों क्रमशः विश्वसुन्दरी पुल, कन्दवा पोखरा, लक्ष्मीकुण्ड, मंदाकनी कुंड, ईश्वरगंगी तालाब, पहड़िया पोखरा, संकुलधारा, भिखारीपुर तालाब, लहरतारा, कामायनी नगर, मछोदरी तालाब, गणेशपुर पर व्यवस्था की गयी है, अभियान के अन्तर्गत नगर निगम की टीम के द्वारा सभी कुंडो तालाबों पर भ्रमण कर विर्सजन हेतु स्वच्छता एवं एन0एम0सी0जी0 से प्राप्त निर्देशों के अनुसार जनजागरूकता के अन्तर्गत लोगों को बताया गया कि मूर्तियों के निर्माण (विसर्जन के लिये) में सिंथेटिक सामग्री/ गैर बायोडिग्रेडेबल सामग्री, पी0ओ0पी0, पकी हुई मिट्टी रेजिन फाइबर और थर्माकोल आदि का उपयोग न किया जाय साथ ही मूर्तियों की पेंटिंग के लिए जहरीले और गैर बायोडिग्रेडेबल रासायनिक रंगो/ पेन्टों का उपयोग न किया जाय। गंगा नदी या सहायक नदियों पर मूर्ति का विसर्जन न किया जाय। मूर्ति विसर्जन करते समय सुरक्षा के दृष्टिगत नदी या तालाबों पर बैरेकेटिंग लगायी गयी है तथा मूर्ति विसर्जन स्थलों के लिए तल पर हटाने योग्य सिंथेटिक लाइनर के साथ अस्थायी तालाबों का निर्माण करके पर्याप्त व्यवस्था की गयी है वाराणसी नगर निगम द्वारा विसर्जन स्थलों पर फूल माला और सजावट की सामग्री/ वस्त्र/ धातु की वस्तुओं के संग्रह के लिये अलग-अलग डिब्बे पात्र की व्यवस्था की गयी, जिसका उपयोग किया जाय तथा पूजा सामग्रियों को सीधे विसर्जन कुंडो में न डाला जाय। किसी भी नुकिले या कटीले धातु का प्रयोग न किया जाय, जिससे किसी को घात न लगे।
अभियान के अन्तर्गत नगर निगम टीम के द्वारा क्रमशः विश्वसुन्दरी पुल, कन्दवा पोखरा, लक्ष्मीकुण्ड, मंदाकनी कुंड, ईश्वरगंगी तालाब, पहड़िया पोखरा, संकुलधारा, भिखारीपुर तालाब, लहरतारा, कामायनी नगर, मछोदरी तालाब, गणेशपुर पर स्वच्छता एवं एन0एम0सी0जी0 से प्राप्त निर्देशों के सम्बन्ध में बैनर पोस्टर लगाये गये तथा लाउड हेलर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। श्री रवि चन्द्र निरंजन, जोनल स्वच्छता अधिकारी के नेतृत्व में नृपेन्द्र शंकर सिंह, श्रीमती प्रीति सिंह, श्री विनय कुमार, सुश्री वर्षा मौर्या, सुश्री सुभांगी श्रीवास्तव इस अभियान में सम्मिलित थे।