वॉयस ऑफ बनारस।
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने मंगलवार को डॉ. वंदना पाण्डेय की पुस्तक “मानव संसाधन प्रबंधन” का विमोचन किया। बता दें कि डॉ. वंदना पाण्डेय वर्तमान में वाणिज्य संकाय, हरिश्चंद्र पी.जी. कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर हैं।
इस अवसर पर हरिश्चंद्र पी.जी. कॉलेज के प्राचार्य प्रो. रजनीश कुंवर, वाणिज्य एवं प्रबंध संकाय, काशी विद्यापीठ के प्रो. अशोक कुमार मिश्र, कुलानुशासक प्रो. के.के. सिंह, डॉ. नंदू सिंह, डॉ. प्रभा शंकर पांडेय आदि उपस्थित रहे।