महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ द्वारा काव्य पाठ, स्लोगन निर्माण एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन

वॉयस ऑफ बनारस।

वाराणसी। महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ द्वारा मंगलवार को काव्य पाठ, स्लोगन निर्माण एवं नुक्कड़ नाटक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि संकायाध्यक्ष मानविकी संकाय प्रो.अनुराग कुमार ने अपने वक्तव्य में आपने समाज में व्याप्त लैंगिक विषमता की समस्या एवं उसके कारणों पर प्रकाश डाला। उन्होंने हिंदी एवं अंग्रेजी साहित्य के अनेक उद्धरणों तथा सामाजिक संरचना व व्यवहार के माध्यम से पितृसत्तात्मक से विद्यार्थियों को रुबरु कराया। साथ ही सामाजिक एवं पारिवारिक संरचना में सकारात्मक सुधार हेतु व्यक्तिगत विकास, व्यवहार एवं विचार परिवर्तन पर भी जोर दिया।

इस मौके पर विद्यार्थियों द्वारा महिला सशक्तिकरण विषय पर आधारित अपनी कविताओं का पाठ किया गया, जिसमें मनीष कुमार यादव, सत्या दीक्षित, श्रेया सिंह, श्रेया मुखर्जी, सुनीता यादव, चयनिका पटेल, यशस्वी सिंह,अमन रावत, आशीष मिश्रा ने अपनी कविताओं का पाठ किया। नाट्य कला विभाग एवं अन्य विभागो के विद्यार्थियों द्वारा उक्त विषय पर जागरूकता पैदा करने हेतु ‘नारी ‘ शक्ति ‘ विषयक नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। इसमें कुंदन कुमार, रंजना सोनकर, भानु प्रताप आनंद कुमार, विनय कुमार, हिमांशु रावत, दीपा कुशवाहा, महिमा पांडे, रुचि यादव और लियाकत अली ने प्रतिभाग किया।

स्लोगन निर्माण कार्यक्रम में यशस्वी, श्रेया, श्रेया सिंह, सत्या, अमिता, किरन, सुनीता आदि ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत अंग्रेजी विभाग की अध्यक्ष डॉ. निशा सिंह ने किया। विषय प्रवर्तन डॉ. विजय कुमार रंजन, संचालन आशीष मिश्र एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. किरन सिंह ने किया। कार्यक्रम में डॉ. शुभ्रा शर्मा, डॉ. अर्पिता चौरसिया आदि उपस्थित रहीं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आप सहमत है कि महाकुंभ में गैर सनातनियों को खाने पीने की दुकानें नहीं लगाने देना चाहिए

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें