वॉयस ऑफ बनारस।
वाराणसी ।करवा चौथ का त्योहार हर महिला के लिए खास होता है. इस दिन महिलाएं अपने पहनावे को लेकर बेहद सजग रहती हैं, क्योंकि यह न केवल उपवास का दिन होता है, बल्कि उनकी सुंदरता और साज-सज्जा का भी प्रतीक माना जाता है. पारंपरिक से लेकर आधुनिक स्टाइल्स तक, करवा चौथ पर महिलाएं कई फैशन विकल्पों के बीच चयन कर सकती हैं.
पारंपरिक साड़ी के साथ मॉडर्न ट्विस्ट
साड़ी का करवा चौथ पर खास महत्व है, लेकिन इसे नया लुक देने के लिए महिलाएं मॉडर्न ब्लाउज डिज़ाइन का चयन कर सकती हैं. बनारसी, कांजीवरम, और जॉर्जेट जैसी साड़ियां क्लासिक ऑप्शन हैं, जिन्हें मॉडर्न स्टाइल के ब्लाउज के साथ पहनकर लुक को नया अंदाज दिया जा सकता है. स्लीवलेस, बैकलेस, और हॉल्टर नेक ब्लाउज आजकल काफी पसंद किए जा रहे हैं.
लहंगा-चोली ट्रेडिशनल और ग्लैमरस
लहंगा-चोली महिलाओं के बीच काफी पॉपुलर है. आप पारंपरिक लहंगा को नए मॉडर्न चोली डिज़ाइन के साथ पहन सकती हैं, जिसमें मिरर वर्क या एम्ब्रॉयडरी की जा सकती है लाल, मैरून और गोल्डन रंग इस मौके के लिए परफेक्ट होते हैं, लेकिन पेस्टल कलर्स भी इस सीजन में खास ट्रेंड कर रहे हैं. अगर आप कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं, तो शरारा या गरारा एक अच्छा विकल्प है. इसे हेवी कुर्ते या टॉप के साथ स्टाइल कर सकती हैं. शरारा सेट्स में फ्लेयर्ड पैंट्स और हैवी एम्ब्रॉयडरी कुर्ते का कॉम्बिनेशन आजकल महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय है. यह पहनावा पारंपरिक भी लगता है और आरामदायक भी होता है.
अगर आप सादगी और शाही लुक चाहती हैं, तो सिंपल सूट के साथ हेवी एम्ब्रॉयडरी दुपट्टा एक बेहतरीन विकल्प है. आप प्लेन सलवार-कमीज को हैवी वर्क वाले दुपट्टे के साथ पहन सकती हैं, जैसे बनारसी या फुलकारी दुपट्टे. इस लुक को ज्वेलरी के साथ और भी आकर्षक बनाया जा सकता है.
जन आउटफिट्स मॉडर्न लुक के लिए
आजकल महिलाएं पारंपरिक और आधुनिक का मिश्रण पसंद कर रही हैं. अनारकली गाउन, इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेस या साड़ी ड्रेपिंग के साथ क्रॉप टॉप का कॉम्बिनेशन करवा चौथ पर ट्राय किया जा सकता है. यह लुक न केवल पारंपरिक होता है, बल्कि स्टाइलिश और मॉडर्न भी लगता है.
एक्सेसरीज और मेकअप
ज्वेलरी में कुंदन, पोल्की या जड़ाऊ सेट्स का चयन कर सकती हैं. माथा पट्टी, नथ, और मांग टीका के साथ आप अपने लुक को रॉयल टच दे सकती हैं. वहीं, मेकअप में हल्का फाउंडेशन, गुलाबी ब्लश, और न्यूड या लाल लिपस्टिक से आपका करवा चौथ का लुक पूरा हो जाता है.
करवा चौथ पर महिलाओं के लिए कौन-कौन से फैशन ट्रेंड्स खास हैं?
करवा चौथ पर महिलाएं पारंपरिक साड़ी, लहंगा-चोली, शरारा और फ्यूजन आउटफिट्स जैसे विकल्पों को चुन सकती हैं. साड़ी और लहंगे के साथ मॉडर्न ब्लाउज डिज़ाइन्स को स्टाइल किया जा सकता है. एक्सेसरीज और मेकअप से लुक को और खास बनाया जा सकता है.
करवा चौथ पर कौन से एक्सेसरीज महिलाओं के लुक को निखारते हैं?
करवा चौथ पर चूड़ियां, मांगटीका, झुमके, और कमरबंद जैसे पारंपरिक एक्सेसरीज महिलाओं के लुक को खास बनाते हैं. साथ ही, मॉडर्न फ्यूजन लुक के लिए बेल्ट और स्टाइलिश क्लच बैग का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.