बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा हाल …’, सलमान खान को Lawrence Bishnoi गैंग के करीबी का आया मैसेज

वॉयस ऑफ बनारस।

अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर से धमकी मिली है। सलमान को धमकी भरा मैसेज करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) का करीबी बताया है। बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique Muder) की मौत के बाद बॉलीवुड अभिनेता को अब Y+ सिक्योरिटी दी गई है। उनकी सुरक्षा में करीब 25 सुरक्षाकर्मी रहेंगे जिसमें 2 से 4 NSG कमांडो और पुलिस सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे।

व्हाट्सएप पर आया धमकी भरा मैसेज

जानकारी के अनुसार मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर एक धमकी भरा SMS मिला है। इसमें सलमान खान से लॉरेंस बिश्नोई के साथ लंबे समय से चली आ रही दुश्मनी को खत्म करने के लिए 5 करोड़ रुपये की मांग की गई है। यह मैसेज करने वाले ने दावा किया है कि वो सलमान और लॉरेंस गैंग में सुलह करवा देगा। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर पैसे नहीं दिए तो सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा। मुंबई पुलिस ने मामले को बहुत ही गंभीरता से लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में उद्योगपति-राजनेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार को गोलीमार कर हत्या कर दी है। इसकी जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। इस घटना से हर कोई हैरान और दुखी है। इस हमले के बाद से गुजरात के जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई चर्चा में है। अपने अजीज दोस्त को खोकर सलमान खान भी टूट गए हैं। बाबा सिद्दीकी पर हुए हमले के बाद सलमान की सुरक्षा को लेकर नवी मुंबई पुलिस भी अलर्ट हो गई है। इसी बीच सलमान खान ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग को बड़ी चुनौती दी है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आप सहमत है कि महाकुंभ में गैर सनातनियों को खाने पीने की दुकानें नहीं लगाने देना चाहिए

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें