वॉयस ऑफ बनारस।
अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी जनता को संबोधित करेंगे। भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा स्थानीय लोग भी प्रधानमंत्री के दौरे से बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं।
10 हाथों वाला बैनर बटोर रहा सुर्खियां
वाराणसी की सड़कों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 हाथों वाला बैनर भी जगह-जगह लगाया गया है। इस बैनर में पीएम मोदी को युग पुरुष के तौर पर दिखाया गया है। बैनर में प्रधानमंत्री मोदी स्वच्छता अभियान का संदेश दे रहे हैं। उनके एक हाथों में श्री राम मंदिर दिखाया गया है तो अन्य हाथों में प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई योजनाओं की झलक देखने को मिल रही है। इसमें मेक इन इंडिया, आर्टिकल 370, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, डिजिटल इंडिया, स्मार्ट सिटी मिशन, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जैसी योजनाएं दिखाई दे रही हैं।
क्या है प्रधानमंत्री के दौरे की रुपरेखा
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर करीब 12 बजे बाबतपुर हवाई अड्डा पहुंचेंगे। इसके बाद वह रिंग रोड स्थित शंकर नेत्र अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री यहां करीब 1 हजार लोगों को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह सिगरा स्थित संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचकर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का भी लोकार्पण करेंगे। शाम छह बजे प्रधानमंत्री दिल्ली वापस चले जाएंगे। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि शंकर नेत्र अस्पताल शुरू होने से वाराणसी सहित पूर्वांचल और बिहार के लोगों को काफी लाभ मिलेगा।