मोक्ष द्वार – मणिकर्णिका तीर्थ पर नमामि गंगे ने विदेशी पर्यटकों के साथ जागाई स्वच्छता की अलख

******************************************************************       काशी विश्वनाथ धाम की तरह संवरेगा मणिकर्णिका तीर्थ कॉरिडोर, तीर्थयात्रियों को मिलेंगी खास सुविधाएं  ******************************************************************       वॉयस ऑफ बनारस।

वाराणसी। विश्व पर्यटन का केंद्र मोक्षनगरी काशी में सुरसरि के तट पर दमक रहे काशी विश्वनाथ धाम की तरह ही अब मणिकर्णिका तीर्थ भी चमकेगा। भारत सरकार की ओर से मणिकर्णिका घाट पर विष्णु पादुका, चक्रपुष्करणी तीर्थ और पूरे परिसर के मंदिरों की श्रृंखला को संरक्षित किया जाएगा। हिंदू धर्मावलंबियों के लिए बेहद पवित्र मणिकर्णिका तीर्थ के महात्म्य दर्शन के लिए मंगलवार को मणिकर्णिका तीर्थ पर उपस्थित फ्रांस और जापान के विदेशी पर्यटकों ने नमामि गंगे के साथ स्वच्छता की अलख जगाई ।

फ्रांस के नागरिक नमामि गंगे के स्वयंसेवक राजेश शुक्ला के स्वच्छता अभियान को देखकर सफाई से जुड़े और स्वच्छता को जीवन का अंग बताया । विदेशी पर्यटकों ने स्वच्छता स्लोगन लिखी तख्ती लेकर लोगों को जागरूक किया । स्वच्छता का संकल्प लेकर सभी ने काशी के सांसद एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में मणिकर्णिका तीर्थ को संवारे जा रहे कार्यों की सराहना की । नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला ने बताया कि भारत सरकार नमामि गंगे राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की योजना के तहत मणिकर्णिका घाट को तीन भागों में विकसित करने की तैयारी में है। पहला विजिटर ब्लाॅक होगा। यहां जनसुविधाओं के लिए शौचालय, स्नानगृह, विश्राम कक्ष होंगे। दूसरे भाग में शवदाह गृह बनाए जाएंगे। इसी परिसर में छत पर शवदाह की सुविधा होगी। ताकि बाढ़ आदि के समय भी शवदाह की प्रक्रिया अनवरत जारी रहे।

तीसरे भाग में दत्तात्रेय पादुका से तारकेश्वर महादेव मंदिर के परिसर को संवारा जाएगा। बताया कि विदेशी पर्यटक भी मणिकर्णिका तीर्थ को श्री काशी विश्वनाथ धाम की तरह सजाने संवारने की योजना से प्रसन्न नजर आए । आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला, दिग्विजय राठौर, अनुपमा राठौर, विनोद, विकास एवं फ्रांस और जापान के पर्यटक उपस्थित रहे ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आप सहमत है कि महाकुंभ में गैर सनातनियों को खाने पीने की दुकानें नहीं लगाने देना चाहिए

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें