दोषी कौन रोशनी कुशल जायसवाल या सैफरान राजेश सिंह या दोनों

 

वॉयस ऑफ बनारस।

                   विशाल चौरसिया की कलम से:-विशाल चौरसिया

कांग्रेस नेत्री रोशनी कुशल जैसवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक कार्टून पोस्ट किया था,इसके बाद यह बहुत बड़ी चर्चा का विषय बना इसमें राम लक्ष्मण और सीता जी का गलत तरीके से चित्रण किया गया था।।

जिस सैफरान राजेश सिंह की बात सोशल मीडिया पर रोशनी कुशल जायसवाल ने की थी वह मुझे बलात्कार करने की धमकी दे रहा है, तो आपको पूर्ण अधिकार था कि आप जाकर के कानूनी कार्रवाई करती और आज भी आपके पास अधिकार है कि कोई आपके साथ बदतमीजी कर रहा है या कोई संदेश भेज रहा है तो आप कानूनी कार्रवाई करें, लेकिन अगर राजेश गलत भी थे तो उनकी पत्नी और बेटी को उनके घर जाकर मारपीट करने का अधिकार आपको भी नहीं है।

आप कानूनी कार्रवाई करती लोकतंत्र में सरकार द्वारा संविधान द्वारा दी गई यह व्यवस्था है आपको उसका इस्तेमाल करना चाहिए था।

आपने अपनी राजनीति के लिए जिस तरीके से उस कार्टून को पोस्ट किया जिसको मैं पोस्ट भी नहीं करना चाहता है क्योंकि मैं जानता हूं कुछ और माता सीता जी का अपमान ही होगा लेकिन जिसने भी उसे पोस्ट को देखा है उसे कार्टून को देखा है उसमें से बहुत लोगों को इस बात का आश्चर्य और गुस्सा दोनों है कि इस प्रकार का कार्टून पोस्ट करने के पीछे मकसद क्या था किसी भी धार्मिक आस्थावान को बुरा लग सकता है ?

कानूनी कार्रवाई से आज तकलीफ हो रही है,राजनीति के लिए किसी भी देवी देवता का अपमान स्वयं महिला होकर के माता-सीता जी का अपमान के लिए जिस तरह का कार्टून को पोस्ट किया गया उसके लिए जितनी भी देश में कानून की व्यवस्था है आस्था की दृष्टिकोण से सारी कम है, सजा तो जरुर मिलनी चाहिए कानूनी कार्रवाई भी होनी ही चाहिए।

आज जो लोग भी रोशनी कुशल जायसवाल के पक्ष में खड़े हैं उनका स्वयं विचार करना चाहिए कि उनकी पत्नी बहन बेटी मां का अगर इस तरह से कोई कार्टून बनाकर पोस्ट करें तो उनको कैसा लगेगा ? यह तो माता सीता जी की बात है। कानूनी कार्रवाई जरूर होनी चाहिए। मैं किसी एक पक्ष की बात नहीं कर रहा हूं

अगर रोशनी कुशल जायसवाल दोषी हैं तो उन पर भी कार्रवाई हो, सैफ़रान राजेश सिंह दोषी है तो उन पर भी कार्रवाई हो, अगर दोनों दोषी हैं दोनों पर कार्रवाई हो।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आप सहमत है कि महाकुंभ में गैर सनातनियों को खाने पीने की दुकानें नहीं लगाने देना चाहिए

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें