अग्रसेन कन्या पी जी कालेज मे “साइबर अपराध एवं संबंधित मुद्दे “ पर कार्यशाला

वॉयस ऑफ बनारस।

वाराणसी।

बुलानाला स्थित श्री अग्रसेन कन्या पी जी कालेज मे मानवीय आपदा “साइबर अपराध एवं संबंधित मुद्दे “ विषय पर एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया ।जिसमें काफ़ी संख्या में छात्राओं ने प्रतिभाग किया आपदा प्रबंधन से संबंधित उस कार्यशाला म प्राकृतिक एवं मानवीय आपदाओं के विषय में उनके कारण एवं बचाव के विषय में बताया गया ।

कार्यक्रम के समन्वयन एवं आपदा प्प्रबंधन के यू एन डी पी एवं भारत सरकार के मुख्य प्रशिक्षक तथा कार्यक्रम समन्वयक प्रो आकाश ने विषय की स्थापना करते हुए मानवजाति आपदाओं जैसे आतंकवाद ,अलगाववाद, युद्ध , दुर्घटना एवं अन्य स्आपदाओं के विषय में बताया एवं बचाव

के उपाय बताये तथा प्राकृतिक आपदाओ के बढ़ते ख़तरे को बताया कार्यशाला में श्री वैभव श्रीवास्तव ने केरियर के विभिन्न अवसरों के विषय में एवं शिक्षा में उपादेय विश्वसनीय वेबसाइट के विषय में बताया तथा डेटा की सुरक्षित करने के गुर बताये ।

कार्यक्रम का आयोजन राजनीति विज्ञान विभाग ने किया , धन्यवाद ज्ञापन डॉ प्रतिमा त्रिपाठी ने किया कार्यक्रम में डॉ पूनम राय , श्री बब्बन तिवारी , श्री भूपेन्द्र मिश्रा सहित, अभिषेक मिश्रा , श्री सुरेन्द्र पटेल अनेक छात्रों ने हिस्सा लिया ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आप सहमत है कि महाकुंभ में गैर सनातनियों को खाने पीने की दुकानें नहीं लगाने देना चाहिए

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें