वॉयस ऑफ बनारस।
वाराणसी। अग्रसेन कन्या महाविद्यालय के बुलानाला परिसर के अपराजिता सभागार में “ यातायात एवं सड़क सुरक्षा “ के संबंध में अत्यंत आवश्यक कार्यशाला का आयोजन राजनीति विज्ञान विभाग एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया ।
इसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे यू एन डी पी एवं भारत सरकार के आपदा प्रबंधन कार्यक्रम के मुख्य प्रशिक्षक प्रो आकाश ने विषय की स्थापना करते हुए मानवजनित आपदाओं विशेषकर सड़क दुर्घटना के संबंध में बताया कि यदि यातायात नियमों का पालन यदि समुचित ढंग से नहीं किया जाएगा तो दुर्घटनाएँ के आँकड़ो को समाप्त नहीं किया जा सकेगा ।
यातायात पुलिस के आदमपुर एवं कोतवाली क्षेत्र के प्रभारी श्री धनंजय प्रताप सिंह जी ने सड़क सुरक्षा के नियमो की जानकारी दी ,यातायात नियमो के मुख्य प्रशिक्षक गौरव मिश्र जी ने मोटर व्हीकल नियमों २०१८ के २ के नवीन प्रावधानो को बताया , यातायात पुलिस के श्री दूधनाथ यादव जी ने हेलमेट एवं सीट बेल्ट के महत्व को बताया श्री शिवबदन यादव जी ने सडको के किनारे लगे प्रतीक चिह्नों के विषय में बताया। कार्यक्रम में छात्राओं ने कई प्रश्न किए और उनका समाधान पाया।यह कार्यक्रम प्रदेश सरकार द्वारा शीर्ष वरीयतक्रम में रखा गया है ।
कार्यक्रम का समन्वयन प्रो आकाश , संचालन डॉ पूनम राय,संयोजन डॉ मीनाक्षी मधुर , धन्यवाद ज्ञापन डॉ मृदुला व्यास ने किया , अनुशासन व्यवस्था एवं सुचारू संचालन श्री बब्बन तिवारी ने किया ।
कार्यक्रम में प्रो अनीता सिंह डॉ प्रतिमा त्रिपाठी डॉ विभा सिंह डॉ कंचन माला यादव , डॉ विनीता पांडेय,डॉ शालिनी श्रीवास्तव , डॉ स्नेहा जयसवाल , डॉ मीना अग्रवाल, श्री अभिषेक , श्री सुरेन्द्र पटेल सहित काफ़ी संख्या में छात्राये उपस्थित थी ।