वॉयस ऑफ बनारस।
शिक्षा प्रतिनिधि वाराणसी। एन.एस.एस. प्री रिपब्लिक डे परेड कैम्प हेतु महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से वालंटियर्स श्रेया शिंदे, हिमांशु सिंह एवं आदर्श आर्या पटना रवाना हुए। यह कैंप 10 नवंबर से 19 नवंबर 2024 तक बिरला इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी, पटना, बिहार में आयोजित है।
इस कैंप में परेड के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 10 दिन ट्रेनिंग के उपरांत यहां से चयनित वॉलिंटियर्स 26 जनवरी 2025 को होने वाले परेड में शामिल होंगे। इस दौरान कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी, एन.एस.एस. समन्वयक डॉ. रविंद्र कुमार गौतम, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अंजना वर्मा, डॉ. शशि प्रकाश, डॉ.बालरुप यादव आदि ने उनको शुभकामनाएं दी।