लौह पुरुष के व्यक्तित्व एवं कृतित्व का हुआ नाट्य मंचन

वॉयस ऑफ बनारस।

वाराणसी। लौह पुरुष वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सोमवार को नाट्य कला अनुभाग में एकल नाट्य प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई। प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियों में लौह पुरुष के व्यक्तित्व, कृतित्व एवं आजाद भारत के निर्माण में उनके योगदान को बखूबी समाहित किया। प्रतियोगिता में भानु प्रताप ने प्रथम, अजीत कुमार ने द्वितीय एवं

सौरभ कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रो. अनुराग कुमार, प्रो. वंदना सिन्हा एवं डॉ. मुकेश कुमार पंथ रहे। छात्र कल्याण संकाय के अध्यक्ष प्रो. राजेश कुमार मिश्र के मार्गदर्शन एवं प्रो. नंदिनी सिंह के संयोजन में प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। पसंचालन डॉ. शुभ्रा वर्मा ने किया। इस अवसर पर समिति के सदस्य के रूप में डॉ. चंद्रशेखर सिंह, डॉ. सुनील विश्वकर्मा, डॉ. दुर्गेश कुमार उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आप सहमत है कि महाकुंभ में गैर सनातनियों को खाने पीने की दुकानें नहीं लगाने देना चाहिए

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें