वॉयस ऑफ बनारस।
वाराणसी। शहर दक्षिणी के सात बार के विधायक श्री श्यामदेव राय चौधरी जी के निधन पर शोक संवेदना ब्यक्त करते हुए कांग्रेस कमेटी महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे ने कहा कि,आज काशी ने लोकतंत्र के सच्चे सेनानी को खो दिया!!
शहर दक्षिणी के पूर्वविधायक श्री श्यामदेव राय चौधरी के निधन से हम सभी काशीवासी मर्माहत हैं!
मैं पूरे कांग्रेस परिवार की तरफ से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शत शत नमन करता हू व बाबा विश्वनाथ से कामना करता हु की उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करे व परिवार को इस दुःख को सहने की हिम्मत प्रदान करे!!