काशी विद्यापीठ : कुलपति प्रो. ए.के. त्यागी ने की डॉ. उर्जस्विता सिंह व डॉ. सिद्धार्थ सिंह की पुस्तक का विमोचन 

वॉयस ऑफ बनारस।

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने शनिवार को डॉ. उर्जस्विता सिंह व डॉ. सिद्धार्थ सिंह की पुस्तक एथिक्स इन इकोनॉमिक्स ए विजन फॉर NEP 2020 का विमोचन किया। लेखक द्वय ने बताया कि पुस्तक मुख्य रूप से राष्ट्रीय शिक्षा नीति के नए पाठ्यक्रम के आधार पर लिखी गई है। यह पुस्तक अर्थशास्त्र में मूल्य आधारित शिक्षा पर विशेष बल देती है तथा मूल्य वर्धन शिक्षा को प्रेरित करते हुए सामाजिक व आर्थिक कल्याण हेतु सहायक सिद्ध होगी।

इस पुस्तक में यह भी बताया गया है कि आर्थिक विकास में बढ़ोतरी करते समय मानव मूल्य, सरलता, ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठ भावना, कल्याण, विवेकशीलता अनुशासन आदि तत्वों की अवहेलना नहीं की जा सकती है एवं इन तथ्यों का विशेष ध्यान दिए बगैर आर्थिक विकास के उद्देश्यों को पूर्ण नहीं किया जा सकता है। इस अवसर पर अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. राजीव कुमार, प्रो. अंकिता गुप्ता, कुलानुशासक प्रो. के.के. सिंह आदि उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आप सहमत है कि महाकुंभ में गैर सनातनियों को खाने पीने की दुकानें नहीं लगाने देना चाहिए

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें