बीएचयू के प्रोफेसर ,विधि विभाग के पूर्व संकाय अध्यक्ष भृगु नाथ पांडेय का निधन, महानगर कांग्रेस कमेटी  ने  शोक व्यक्त किया

*******************************************************************    बीएचयू के प्रोफेसर,विधि विभाग बीएचयू के पूर्व संकाय अध्यक्ष ,विद्वान भृगु नाथ पांडेय जी का कल 3 दिसम्बर को निधन हो गया।उनका कांग्रेस पार्टी के गहरा जुडाव था उनके निधन पर शोक व्यक्त किए महानगर कांग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे।******************************************************************

वॉयस ऑफ बनारस।
वाराणसी। महानगर कांग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा की – विधि संकाय बीएचयू के पूर्व संकाय अध्यक्ष,प्रोफेसर विद्वता के धनी श्री भृगुनाथ पांडेय जी का निधन शिक्षा जगत की व कांग्रेस पार्टी की अपूर्णीय क्षति है वह सदैव गांधीवादी विचारधारा के संवाहक रहे है।प्रोफेसर बी.एन. पांडेय जी के साथ मेरा रिश्ता बहुत अनमोल था वह मुझे पुत्रवत स्नेह देते थे मार्गदर्शन करते थे।उनका व्यक्तित्व अमिट छाप छोड़ गया। उनकी वास्तविकता, गर्मजोशी और विनम्रता ,विद्वता वास्तव में उल्लेखनीय और अविस्मरणीय थी।उनकी सादगी की आभा थी, जो सत्य की एक

शक्तिशाली और अटूट भावना के साथ संयुक्त थी। प्रो. पांडेय जी न केवल एक कानूनी विद्वान थे, बल्कि एक महान मूल्यों वाले व्यक्ति भी थे जो हमलोगों को प्रेरित करते रहेंगे।उनके परिवार और उनके शुभचिंतकों के प्रति हम संवेदना प्रकट करते है।ईश्वर उनके परिवार व शुभचिंतकों को यह अपार कष्ट सहने हेतु संबल प्रदान करे।ईश्वर उनके आत्मा को शांति प्रदान करे।बाबा विश्वनाथ जी अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करे।शत शत नमन।

भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने वालो में राघवेन्द्र चौबे,फ़साहत हुसैन बाबू,अरुण सोनी,वकील अंसारी,डॉ राजेश गुप्ता,सतनाम सिंह,शमशाद खां, राजेन्द्र गुप्ता,चंचल शर्मा,प्रमोद वर्मा,सचिदानंद तिवारी,मित्तल साहनी समेत कई लोग उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आप सहमत है कि महाकुंभ में गैर सनातनियों को खाने पीने की दुकानें नहीं लगाने देना चाहिए

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें