वॉयस ऑफ बनारस।
वाराणसी। नागरिक सुरक्षा जैतपुरा प्रखंड द्वारा गोपाल बाग कालोनी स्थित उपकार हास्पिटल में मरिजो को पुष्टाहार, फल का वितरण किया गया, सप्ताह व्यापी कार्यक्रम के अन्तर्गत डिविजनल वार्डन श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव जी के नेतृत्व में फल वितयण किया गया।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डाक्टर अजय जायसवाल जी, डा पुष्पा जायसवाल,विनय कुमार मिश्र, राजेश सेठ जी,भरत लाल कुशवाहा, इम्तियाज अहमद, राहुल जायसवाल, अनिल शर्मा, अकील जी,अहमद,वेवी जायसवाल, गीता चौबे,लाल चन्द्र जी,मनोज सोनकर, आनन्द,असरार अहमद, असीम, निशा जी, ज्ञान दास वर्मा,अजय सिंह जी तथा अन्य स्वयं सेवक जन उपस्थित होकर कार्य सम्पन्न किया।
सभी सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कृपा शंकर मिश्र पोस्ट वार्डेन, जैतपुरा प्रखंड,ने कहा कि हम सभी समाज के हर वर्गो का बराबर आदर व सम्मान करते है और यह हम सबकी जिम्मदारी है।