वरुणापार जोन के वेंडिंग जोन के लिस्ट में काशीराम आवास बाजार का नाम आने से पथ विक्रेताओं में हर्ष

वॉयस ऑफ बनारस।

वाराणसी। भारतीय पथ विक्रेता संघ के बाजार शाखा अध्यक्ष शिवजी चौरसिया, कोषाध्यक्ष पलटन राम, एवं सक्रिय सदस्य दशवी प्रसाद, के अथक प्रयास से एवं जिला अधिकरण परियोजना विभाग (डूडा), वरुणापार जोन नगर निगम के

वरिष्ठ अधिकारी गढ़ के भरपूर सहयोग से काशीराम आवास बाजार का नाम नए वेंडिंग जोन के लिस्ट में आ गया है जिससे यहां के पथ विक्रेता भाइयों बहनों में काफी हर्ष का विषय है सभी पथ विक्रेताओं ने एक बैठक किया बैठक में पथ विक्रेताओं का कहना है कि अब उन्हें भी अपना छोटा सा व्यापार करने के लिए स्थान उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके लिए काशीराम आवास के पथ विक्रेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ जी का हृदय से धन्यवाद दिया।

बैठक में शिवजी चौरसिया, पलटन राम, दशमी प्रसाद,राजू भारती, नगर पथ विक्रय समिति के सदस्य बांकेलाल,मुन्नी देवी तथा भारतीय पथ विक्रेता संघ से आशीष कुमार गुप्ता उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आप सहमत है कि महाकुंभ में गैर सनातनियों को खाने पीने की दुकानें नहीं लगाने देना चाहिए

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें