वॉयस ऑफ बनारस।
वाराणसी। किसी भी व्यक्ति के लिए शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य अत्यंत आवश्यक है, लेकिन कई बार हम अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने में असमर्थ होते हैं मुख्य रूप से आर्थिक रूप से निर्बल वर्ग के पुरुष, महिलाएं एवं बालिकाएं। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए भारत विकास परिषद् , महामना शाखा द्वारा “स्वास्थ्य प्रकल्प” पर आधारित “सेवा सूत्र ” के अंतर्गत ” पंचम निःशुल्क स्वास्थ्य और एनीमिया जांच तथा औषधि वितरण शिविर ” का आयोजन आज दिनांक 15/ 12 /24 (रविवार) को दोपहर 2:00 बजे , बिछुआ नाथ अखाड़ा, ढेलवरिया, चौकाघाट पानी की टंकी, वाराणसी के प्रांगण में किया गया।
सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर मां भारती और युगपुरुष स्वामी विवेकानंद जी को नमन कर पुष्प अर्पण करते हुए वंदेमातरम् गायन के पश्चात कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। अध्यक्ष श्रीमती वीना पांडे भाभी द्वारा शाखा सदस्यों और वहां उपस्थित जनसमूह का स्वागत करते हुए कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया। उसके बाद शाखा संरक्षक डॉ अजय जायसवाल भैया ने भारत विकास परिषद् का संक्षिप्त परिचय देकर कार्यक्रम को प्रारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन सचिव डॉ प्रियंका जायसवाल ने किया। शिविर में आए हुए रोगियों की स्वास्थ्य जांच , रक्तचाप तथा रक्त शर्करा,और हीमोग्लोबिन की भी जांच की गई। उन्हें उचित आहार-विहार लेना तथा रक्त की कमी को दूर करने के लिए क्या उपाय करना चाहिए और तथा स्वयं और आसपास के क्षेत्र को किस प्रकार साफ सुथरा रखा जाए ,इसके लिए भी सभी को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में कुल 103 रोगियों की जांच हुई, जिनमें 8 से कम तीन रोगी थे। 8 से 10 हीमोग्लोबिन वाले 45 रोगी तथा अन्य 10 से ऊपर थे। इनमें एक वृद्ध पुरुष जिनका हीमोग्लोबिन 4.6 था उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच के लिए भेज दिया गया। सभी पुरुषों,महिलाओं और बालिकाओं को उनकी जांच के अनुसार दवाओं तथा उचित आहार बिहार के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम में शाखा संरक्षक डा०अजय कुमार जायसवाल भैया, अध्यक्ष श्रीमती वीना पांडे भाभी ,सचिव डा०प्रियंका जायसवाल,महिला संयोजिका श्रीमती नित्या श्रीवास्तव भाभी , सह महिला संयोजिका डा०डॉली श्रीवास्तव भाभी, वरिष्ठ सदस्य डा०राकेश मोहन श्रीवास्तव भैया,श्री विजय प्रकाश जायसवाल भैया, सह सचिव डॉ सुधीर गुप्ता भैया और श्री सुजीत जायसवाल भैया तथा वरिष्ठ सदस्या श्रीमती उषा श्रीवास्तव भाभी, एनीमिया प्रकल्प प्रमुख श्रीमती प्रीति गुप्ता भाभी, डा० अलका जायसवाल और श्री असीम जायसवाल सहित १३ सदस्य उपस्थित रहे। आप सभी का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हृदय से बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार। अंत में डॉ राकेश मोहन भैया द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया तथा राष्ट्रगान कर कार्यक्रम का समापन हुआ।
चिकित्सा शिविर में विशेष सहयोग हेतु डा० अजय जायसवाल भैया,डा०राकेश मोहन श्रीवास्तव भैया, डा० डॉली श्रीवास्तव भाभी, डा०पुष्पा जायसवाल भाभी , डा० सुधीर गुप्ता भैया, क्षेत्र सभासद श्री अमित जी, श्री अनिल गुप्ता जी, डॉ अलका जायसवाल का बहुत-बहुत धन्यवाद , कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आप सभी का हार्दिक आभार और धन्यवाद।