प्रभु की भक्ति में ही जीव का कल्याण संभव :-  पूज्य पंडित विष्णु देव मिश्र

वॉयस ऑफ बनारस।

वाराणसी। जैतपुरा स्थित मद्धेशिया धर्मशाला में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के तृतीय दिवस पर काशी के मूर्धन्य युवा भागवत वक्ता पंडित विष्णु देव मिश्रा ने प्रवचन में बताया कि इस घोर कलयुग में यदि नर नारी ईश्वर के प्रति भक्ति भाव करेंगे तो उनका कल्याण एवं सारे कासन को परमात्मा शहर में ही दूर करेंगे।

भक्त प्रहलाद ने ऐसे ही भक्ति की जो आज एक हम सब के बीच उदाहरण है बिना भक्ति के जीव का कल्याण हो ही नहीं सकता अंत में व्यास पीठ की आरती काशीनाथ सेठ राजेश कुमार भैयालाल सेठ रामलाल जी कन्हैया जी छेदीलाल सेठ बोधन सेठ बाबा प्रेम शरण दास जी प्रेम देवी रेखा देवी सरिता देवी ने आरती उतारी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आप सहमत है कि महाकुंभ में गैर सनातनियों को खाने पीने की दुकानें नहीं लगाने देना चाहिए

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें