************************************************खेल: जीवन में अनुशासन और लक्ष्य की प्राप्ति का साधन*— कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा ***********************************************खेल मानसिक स्वास्थ्य और आत्मविश्वास को भी बढ़ाती है– प्रो रामपूजन पाण्डेय।***********************************************
वॉयस ऑफ बनारस।
वाराणसी। खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है, बल्कि यह जीवन में अनुशासन, समर्पण, और लक्ष्य की प्राप्ति की प्रकृति का भी विकास करता है। खेल खेलने से विद्यार्थियों और अन्य लोगों में एक स्वस्थ और सकारात्मक जीवनशैली का विकास होता है।भारत सरकार के शिक्षा विभाग ने स्वस्थ भारत की परिकल्पना के आधार पर फिट इंडिया वीक का आयोजन किया है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों सहित सभी लोगों को स्वस्थ और सकारात्मक जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है। यह कार्यक्रम न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है, बल्कि यह मानसिक स्वास्थ्य और आत्मविश्वास को भी बढ़ाता है।
उक्त विचार सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी में आयोजित फिट इण्डिया वीक के अन्तर्गत विभिन्न खेलों में विजेता प्रतिभागियों को आज पुरस्कार वितरित करते हुए बतौर अध्यक्षीय उद्बोधन व्यक्त किया।
कार्यक्रम में न्याय शास्त्र के उद्भट विद्वान एवं विशिष्ट अतिथि प्रो रामपूजन पाण्डेय ने इस प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देती है, बल्कि यह मानसिक स्वास्थ्य और आत्मविश्वास को भी बढ़ाती है। उन्होंने कहा कि फिट इंडिया वीक छात्रों को फिटनेस और खेल के बारे में अपने ज्ञान को प्रदर्शित करने के लिए एक राष्ट्रीय मंच प्रदान करने के साथ-साथ छात्रों के बीच भारत के समृद्ध खेल इतिहास के बारे में जागरूकता पैदा करने का भी प्रयास करता है, जिसमें सदियों पुराने स्वदेशी खेल, अतीत के हमारे खेल नायक और पारंपरिक भारतीय जीवनशैली गतिविधियाँ सभी के लिए फिट जीवन की कुंजी हैं।
कार्यक्रम में विभिन्न खेलों में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया, जिनमें निम्नलिखित विजेता प्रमाणपत्र दिया गया। जो कि निम्न शामिल हैं:-
योगासन प्रतियोगिता प्रथम: दयासागर पाठक, द्वितीय: विशाल अग्रहरी, तृतीय: नैसी गुप्ता
निबन्धलेखन प्रतियोगिता:*
– प्रथम: अर्चना मौर्या
– द्वितीय: कु० दीपिका शिवओम दत्त मालवीय
– *बैडमिन्टन प्रतियोगिता* *(पुरुष):*
– प्रथम: रोहित कुमार मिश्र
– द्वितीय: मनीष कुमार
– तृतीय: मनोज कुमार गुप्ता
– बैडमिन्टन प्रतियोगिता *(महिला):*
– प्रथम: नेहा शर्मा
– द्वितीय: निधि गुप्ता
– तृतीय: अर्चना मौर्या
– *शतरंज प्रतियोगिता*:
– प्रथम: सौरभ गौतम
– द्वितीय: किशन मिश्रा
– तृतीय: अश्विनी पाण्डेय
कार्यक्रम के प्रारम्भ में मंच पर आसीन अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन।
डॉ मंगलाचरण वेद विभाग के डॉ० अनन्तेश्वर मिश्र।
मंच पर आसीन अतिथियों का अंग वस्त्र एवं माल्यार्पण किया गया।
सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन डॉ सत्येन्द्र कुमार यादव, धन्यवाद ज्ञापित डॉ राजकुमार मिश्र ने किया।
कुलसचिव राकेश कुमार, प्रो रमेश प्रसाद, प्रो अमित कुमार शुक्ल, प्रो दिनेश कुमार गर्ग,प्रो महेंद्र पाण्डेय, प्रो विद्या कुमारी, प्रो राघवेन्द्र जी, डॉ मधुसूदन मिश्र, डॉ विशाखा शुक्ला, डॉ विजेंद्र कुमार आर्य,आदित्य कुमार आदि उपस्थित थे। यह जानकारी विश्वविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशीन्द्र मिश्र ने दी।