वायस आफ बनारस।
वाराणसी। जैतपुरा स्थित मद्धेशिया धर्मशाला मे चल रहे सप्ताहव्यापी श्रीमदभागवत कथा के आखिरी दिन प्रसिद्ध कथावाचक श्री पं विष्णु देव मिश्र ने भक्तो से कहा कि जो फल भागवत कथा के का आयोजन करने वाले को ईश्वर की अनुकंपा से प्राप्त होता है, उतना ही श्रवण करने वालो को भी मिलता है।
उन्होने कहा कि भक्तो को सदैव ही प्रभु का ध्यान करना चाहिए क्योकि सेवा सुमिरन सत्संग के माध्यम से ही इस घोर कलयुग मे मनुष्य ईश्वर की भक्ति प्राप्त कर सकता है। सावन दिवस के अवसर पर आयोजक समस्त सेठ परिवार ने आये हुए अतिथियो तथा कथा प्रेमियो का आभार प्रकट किया तथा पुन: ईश्वर से सभी भक्तो के मंगल की कामना की।
अन्त मे भैया लाल सेठ,काशीनाथ जी, रामलाल, कन्हैया लाल,बल्ली सेठ, गोल्डी सेठ,रंजीत कुमार, अर्जुन, राजन ,विकास, गुड्डू,राजेश, सुनील, दीपक,विवेक कुमार,छेदीलाल सेठ, प्रेमा देवी,रेखा देवी,सीता देवी,बेला देवी,शानू सेठ,अजीत कुमार,रमाशंकर गुप्ता आदि ने व्यास पीठ की आरती उतारी।
इस अवसर पर पूरा पंडाल वृन्दावन बिहारी लाल की जय एव हर हर महादेव तथा पलटू दास बाबा की जय बाबा पलटेश्वर दास महाराज की जय के नारे से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया ।
उक्त सप्ताहव्यापी श्रीमदभागवत आयोजन वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेश सेठ के देख -रेख मे संपन्न हुआ।