कुछ ईश्वर को समर्पित करें, मिलेगी मुक्ति: आचार्य पंडित राधा रमन द्विवेदी* 

वॉयस ऑफ बनारस।

वाराणसी। श्रीमद् भागवत के सप्ताह व्यापी कथा जैतपुरा स्थित ज्वरहरेश्वर महादेव मंदिर में चल रहे कथा के चौथे दिवस पर पूज्य आचार्य एवं सुप्रसिद्ध मूर्धन्य कथावाचक पंडित राधा रमन द्विवेदी जी ने बताया कि यह मेरा है यह तेरा है यही संसार में मतभेद एवं कष्ट का कारण है तथा प्रेम कभी भी आशक्ति का विकास स्थान नहीं ले सकता।

सदैव भक्त जनों को पारिवारिक जीवन में कुछ समय प्रभु का ध्यान एवं भक्ति में देने से ही उसकी भलाई तथा वह पूर्ण कार्यों से ही उसे मुक्ति मिलेगी इस अवसर पर आपने बड़े ही भाव भक्ति पूर्ण वातावरण में से कृष्ण जन्म की मनोहारी प्रस्तुति की ।इस अवसर पर उपस्थित सभागार में जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पाल की तथा वृंदावन बिहारी लाल की जय हर हर महादेव तथा चारों भाइयों की जय के नारों से वहां का वातावरण भक्तिमय हो उठा तथा उपस्थित भक्तगण आनंदित हो उठे।

इस अवसर पर राजेश सेठ अभय स्वाभिमानी रामलाल सेठ प्रदीप पाठक कल्याण पांडे शंभू नाथ जयप्रकाश जी छोटेलाल अन्नपूर्णा जी अनामिका जी रानी देवी सुधा जी ने मंच की आरती उतारी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आप सहमत है कि महाकुंभ में गैर सनातनियों को खाने पीने की दुकानें नहीं लगाने देना चाहिए

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें