डॉ. धनश्याम सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन, में कैरियर काउंसलिंग का आयोजन

वॉयस ऑफ बनारस।

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी के विश्वविद्यालय सेवायोजन सूचना एवं मार्गदर्शन केंद्र द्वारा आज डॉ. धनश्याम सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन, गोसाईपुर, मोहन, वाराणसी में कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रातः 10:00 बजे से पूर्वाह्न 11:00 बजे महाविद्यालय सभागार में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मनोविज्ञान के विशेषज्ञ डॉ. संजीव कुमार गौतम (असिस्टेंट प्रोफेसर, जगतपुर पी.जी. कॉलेज, वाराणसी) ने विद्यार्थियों को कैरियर संबंधी मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय केंद्र की ओर से श्री राजेश कुमार पाल, कैरियर काउंसलिंग प्रभारी, भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महाविद्यालय के प्रबंधक श्री नागेश्वर सिंह, प्रशासक श्री संजीव सिंह, तथा प्राचार्य श्री सुनील कुमार मिश्र उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन श्री संजय कुमार उपाध्याय और डॉ. बिंदु सिंह द्वारा किया गया।

शिक्षकों में श्री रेवा शंकर सिंह, डॉ. सुनील कुमार सिंह, डॉ. ओंकार सिंह, जॉन अगस्टीन, विशाल गुप्ता,, अभिषेक श्रीवास्तव, डॉo प्रवीण कुमार पांडेय , प्रवीण मौर्या, संजय कुमार उपाध्याय ,विशाल सिंह , कृष्णा यादव, वंदना उपाध्याय, डॉo प्रज्ञा मिश्रा, श्री गणेश पांडेय, मनीषा सिंह, देवाशीष राय ,संजीव ठाकुर ,चन्दन सिंह, प्रबल प्रताप सिंह,आशीष कुमार, राजेंद्र पटेल अनुराग त्रिपाठी एवं डॉ. डी.के.सिंह ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

इस कार्यक्रम में बी.टी.सी.(डी.एल.एड.) और बीo एडo संकाय के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने भाग लिया। कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को लाभ मिला। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और विद्यार्थियों ने इससे महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आप सहमत है कि महाकुंभ में गैर सनातनियों को खाने पीने की दुकानें नहीं लगाने देना चाहिए

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें