वॉयस ऑफ बनारस।
वाराणसी। दर्शनशास्त्र विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के तीन शोधार्थियों को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। विभागाध्यक्ष प्रो. राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि विभाग के प्रो. पीताम्बर दास के शोध निर्देशन में शोधरत शुभम यादव को भगवान बुद्ध
फेलोशिप नेशनल अवार्ड, कु० कोमल को विरांगना सावित्री बाई फूले फेलोशिप नेशनल अर्वाड एवं वैष्णवी चौहान को डॉ. अम्बेडकर नेशनल फेलोशिप अवार्ड भारतीय दलित साहित्य अकादमी, नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है।