वॉयस ऑफ बनारस।
वाराणसी। महाकुंभ 2025 के शुभ अवसर पर कुम्भ स्नान कर काशी आ रहे श्रद्धालुओ की सेवा करने के लिए काशीवासी पूरे जी जान से लगे है। इसी क्रम मे कबीर रोड व्यापार मंडल क के अध्यक्ष कीर्ति प्रकाश पाण्डेय और महामंत्री अनुभव जायसवाल तथा समसत कार्यकारिणी के सदस्यो सहित
कुंभ से लौट बाबा विश्वनाथ के दर्शन को आए यात्रियों की सेवा में सात दिनों से लगातार चाय, बिस्किट, पानी चिप्स, बच्चों के लिए टॉफी, चॉकलेट का विधिवत स्टॉल लगाकर सेवा का कार्य किया जा रहा है जो कि अनवरत जारी है।
सेवा कार्य मे जिसमें मुख्य रूप से आज चेयरपर्सन सनी जौहर जी, उपाध्यक्ष शरद श्रीवास्तव, मीडिया मंत्री अजय
जायसवाल, संगठन मंत्री गोविंद, संगठन मंत्री रामबाबू जी, विधि सलाहकार मंत्री विजय सिंह जी, समाजसेवी संजयमिश्रा जी, अनिल चक्रवाल के साथ पूरी कार्यकारिणी ने बाबा के भक्तो की पूरे मन से सेवा कार्य को किया।