वॉयस ऑफ बनारस।
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पुरातन छात्र स्व. हिमांशु मिश्रा, जो बलिया के निवासी थे, का असामयिक निधन 14 जनवरी 2025 को हुआ था। स्व. हिमांशु मिश्रा अपने परिवार के साथ सोनभद्र में रहते थे और व्यवसाय करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे।
स्व. हिमांशु मिश्रा ने इस दौरान सोनभद्र जिले में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक और भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी के विचारों और मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के काम में सदैव बढ़ चढ़कर भाग लिया। वे महामना परिवार के सदस्यों को हमेशा जोड़ने का प्रयास करते रहे और महामना मालवीय जी की जयंती और पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित कर परिवार के सदस्यों को एकजुट करने का प्रयास करते रहे। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।
स्व. हिमांशु मिश्रा काशी हिंदू विश्वविद्यालय के नूतन और पुरातन छात्र-छात्राओं द्वारा पंजीकृत “महामना सेवा समिति” (रजि 86/2020) द्वारा संचालित “महामना परिवार सेल्फ केयर वर्ल्डवाइड” के सक्रिय सदस्य थे। वे इस संस्था को आगे बढ़ाने में हमेशा तत्पर रहते थे।
महामना परिवार की ओर से मदद:
स्व. हिमांशु मिश्रा के अचानक दिवंगत होने पर महामना परिवार के सैकड़ों लोगों ने गहरी संवेदनाएँ व्यक्त की और इस कठिन समय में उनके परिवार की हर संभव मदद करने की पहल की। चूंकि स्व. मिश्रा के परिवार का कोई नामांकित खाता नहीं था, इसलिए उनके परिवार से अनुमति लेकर स्व. हिमांशु मिश्रा के ही खाते में महामना परिवार के लगभग 300 से अधिक सदस्यों ने आर्थिक सहयोग किया। अब तक उनके खाते में ₹1,79,000/- की राशि भेजी जा चुकी है, और आने वाले दिनों में इस राशि में और वृद्धि की उम्मीद है।
महामना परिवार सेल्फ केयर के संरक्षक ने बताया कि महामना परिवार सेल्फ केयर की वेबसाइट पर जो लोग पंजीकृत हैं और सदस्यता लेने के बाद जरूरतमंद सदस्यों की मदद के लिए तत्पर रहते हैं, उन सभी को हम हर संभव मदद देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
संगठन में सदस्यता प्रक्रिया
महामना परिवार सेल्फ केयर में फिलहाल केवल बी.एच.यू. के पुरातन छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों को जोड़ा जा रहा है। इसमें सदस्य बनने के लिए सबसे पहले वेबसाइट पर जाकर सदस्यता फॉर्म भरकर पंजीकरण करना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त, सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े रहना होगा, जिससे संगठन की गतिविधियों की जानकारी समय-समय पर मिलती रहे। इससे पंजीकृत जरूरतमंद सदस्य को आर्थिक, उपचार, प्रशासनिक, रोजगार और अन्य क्षेत्रों में मदद पहुँचाई जा सकेगी।
इस संगठन से जुड़े बी.एच.यू. के अन्य लोगों ने महामना परिवार द्वारा की जा रही इस पहल की सराहना की है। आने वाले समय में यह पहल महामना परिवार के सभी सदस्यों के लिए बहुत ही उपयोगी और वरदान साबित होगी।
समिति के सदस्यो ने बताया-हम सभी का लक्ष्य है कि बहुत जल्द 5000 सक्रिय सदस्यों को जोड़ा जाए, जिससे इस संगठन के माध्यम से जरूरतमंद महामना परिवार के सदस्यों का विषम समय में भरपूर सहयोग किया जा सके।