वॉयस ऑफ बनारस।
वाराणसी। रविदास जयंती के शुभ अवसर पर कुम्भ स्नान कर काशी आ रहे श्रद्धालुओ की सेवा के लिए कबीर रोड व्यापार मंडल के सदस्यो ने महामंत्री अनुभव जायसवाल तथा समसत
कार्यकारिणी के सदस्यो सहित रविदास जयंती पर काशी आ रहे लोगो की सेवा में हलवा और बिस्कटल पानी के साथ साथ उन्हे हर परकार का सहयोग कर रहे है।
सेवा कार्य मे जिसमें मुख्य रूप से व्यापार मण्डल के संरक्षक डा एस एस गांगुली , दिलीप जायसवाल, उपाध्यक्ष शरद श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष सोहन चौरसिया,
मीडिया मंत्री अजय जायसवाल संगठन मंत्री रामबाबू जी, विधि सलाहकार मंत्री विजय सिंह जी, समाजसेवी संजयमिश्रा जी, अनिल चक्रवाल के साथ पूरी कार्यकारिणी ने बाबा के भक्तो की पूरे मन से सेवा कार्य को किया।