विश्वविद्यालय परिसर में यातायात नियमों का पालन अनिवार्य— कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा।

******************************************शासन के निर्देश के आलोक में क्रियान्वयन जरूरी– कुलसचिव राकेश कुमार *****************************************

वॉयस ऑफ बनारस।

वाराणसी सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी परिसर में यातायात नियमों का पालन करना अब अनिवार्य हो गया है। कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा के आदेश के अनुपालन में विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि परिसर में दुपहिया वाहन वालों को बिना हेलमेट और चार पहिया वाहन वालों को बिना सीट बेल्ट के प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

कुलसचिव राकेश कुमार ने बताया कि यह निर्णय उत्तर प्रदेश शासन के परिवहन अनुभाग-3, लखनऊ द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार लिया गया है। इन निर्देशों में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के सभी शासकीय एवं अर्द्ध-शासकीय कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी जो दोपहिया वाहन से कार्यालय आते हैं, वे हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनें और उनके साथ यात्रा करने वाले सहयात्री (पिलियन राइडर) के लिए भी हेलमेट पहनना आवश्यक हो।

इसी प्रकार, जो अधिकारी / कर्मचारी चारपहिया वाहन से कार्यालय आते हैं, वे वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें एवं अन्य सभी सह यात्रियों के लिए सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य हो।

आदेश का उल्लंघन करने पर परिसर में प्रवेश पर रोक

विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह भी निर्णय लिया है कि परिसर के प्रवेश द्वार पर सुरक्षाकर्मी द्वारा हेलमेट एवं सीट बेल्ट के अनुपालन की जाँच की जाएगी। यदि उक्त निर्देशों का उल्लंघन पाया जाता है तो कार्यालय में प्रवेश पर रोक लगाई जाएगी। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले अधिकारियों / कर्मचारियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही पर विचार किया जाएगा।यह निर्णय विश्वविद्यालय परिसर में यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने और छात्रों एवं कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए उठाया गया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आप सहमत है कि महाकुंभ में गैर सनातनियों को खाने पीने की दुकानें नहीं लगाने देना चाहिए

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें