महामना परिवार सेल्फ केयर द्वारा जरूरतमंद धीरज सिन्हा के इलाज़ के लिए रुपये 25 हजार की आर्थिक मदद भेजी

***************************

महामना परिवार के सदस्यो द्वारा अनूठी पहल का आगाज

***************************

वॉयस ऑफ बनारस।

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पुरातन छात्र धीरज सिन्हा के इलाज के लिए महामना सेल्फ केयर के सदस्यों द्वारा 25000 रुपये की आर्थिक मदद किया गया ।

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पुरातन छात्र धीरज सिन्हा वाराणसी के रहने वाले है और पत्रकारिता एव समाजसेवा कर के अपना परिवार चलाते थे। इस दौरान वर्तमान में धीरज सिन्हा एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे है और इलाज के लिए परिवार और रिश्तेदारों द्वारा मदद नही मिलने के कारण उन्हें इलाज में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था ऐसे में उन्होंने श्री शेषनाथ चौहान से अपनी समस्या के बारे में अवगत कराए । इसके पश्चात महामना सेल्फ केयर सदस्यों से आग्रह कर धीरज सिन्हा के इलाज हेतु 25 हज़ार रुपये उनके खाते में सदस्यों द्वारा भेजा गया जिससे उनका इलाज संभव हो सका ।

धीरज सिन्हा वाराणसी जिला में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक एवं भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी के विचारों और मूल्यों को प्रसारित करने एवं महामना परिवार के लोगों को सदैव जोड़ने का प्रयास करते रहे है ।

ऐसे विषम समय में महामना परिवार के लिए समर्पित धीरज सिन्हा के इस परिस्थिति में महामना परिवार हर संभव मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है इसके लिए सीधे धीरज सिन्हा के ही खाते में महामना परिवार के सदस्यों द्वारा आर्थिक सहयोग 25000 रुपए उनके खाते में भेजा गया। धीरज सिन्हा ने बताया कि जब कही से कोई साथ नही मिला तब ऐसे कठिन समय मे महामना परिवार के सदस्यों का योगदान भूलने लायक नहीं है और ये लोग हमारे लिए देवदूत बनकर आए जिसके कारण हमारा इलाज संभव हो सका ।

एडवोकेट अरविंद तिवारी जी ने बताया कि महामना परिवार सेल्फ केयर के वेबसाइट पर जिन लोगों ने अपना पंजीकरण किया है और सदस्यता लेने के बाद जरूरतमंद सदस्यों के लिए तत्पर रहते हैं ऐसे परिवार के सदस्यों को हर सम्भव मदद करने के लिए हम महामना परिवार सेल्फ केयर के लोग प्रतिबद्ध हैं। महामना परिवार सेल्फ केयर में वर्तमान में अभी केवल बीएचयू के पुरातन छात्र-छात्राओं, कर्मचारियों को ही जोड़ा जा रहा है। इसमें सदस्य बनने लिए सबसे पहले वेबसाइट पर जाकर सदस्यता फॉर्म भरकर पंजीकरण करना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया व्हाट्सएप, टेलीग्राम में जुड़े रहना होगा जिससे संगठन की गतिविधि की जानकारी समय समय पर मिलती रहे। जिससे वेबसाइट पर पंजीकृत जरूरतमंद सदस्य को अन्य सभी सदस्यों के आपसी सहयोग से उपचार हेतु आर्थिक मदद, प्रशासनिक, रोजगार सम्बन्धी, रक्तदान, निःशुल्क शिक्षा तथा इसके अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों में भी मदद पहुंचाई जा सके। इस संगठन से जुड़े एवं बीoएचo यूo के अन्य लोगों ने महामना परिवार द्वारा की जा रही इस पहल की सराहना की है। आने वाले दिनों में यह पहल महामना परिवार के सभी सदस्यों के लिए बहुत ही उपयोगी एवं वरदान साबित होगी।

 

डॉ नवीन कुमार पाण्डेय ने बताया कि हम सभी का लक्ष्य है कि बहुत जल्द 5000 सदस्यों को जोड़ा जाए जिससे संगठन के माध्यम से जरूरतमंद सदस्यों का विषम समय में भरपूर सहयोग किया जा सके।

पूर्व में महामान सेल्फ केयर के सदस्यों द्वारा स्व. हिमांशु मिश्रा के परिवार को लगभग 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई थी ।

जिसको इकट्ठा करने के लिए मुख्य रूप से डॉo प्रदीप कुमार मिश्रा, हेमंत राय, शिप्रा श्रीवास्तव, डॉ रामदास, प्रणव अस्थाना प्रतीक पांडेय, योगेश्वर पाण्डेय पंकज सिंह, संतोष चौरसिया एडवोकेट हिमांशु पाण्डेय, नवीन कुमार सिंह, आराधना चौधरी व अन्य लोग सम्मिलित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आप सहमत है कि महाकुंभ में गैर सनातनियों को खाने पीने की दुकानें नहीं लगाने देना चाहिए

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें