काशी सेवा समिति के वार्षिक अधिवेशन में पदाधिकारियों के निर्वाचन संपन्न

वॉयस ऑफ बनारस।

वाराणसी। काशी सेवा समिति वाराणसी भारतरत्न पं. मदन मोहन मालवीय द्वारा वर्ष 1918 में स्थापित काशी सेवा समिति का वार्षिक अधिवेशन और पदाधिकारी का आगामी 3 वर्षों के लिए निर्वाचन पूर्व निर्धारित समयानुसार सायं 4:00 बजे सेवा समिति के मालवीय सभागार में वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ रामावतार पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।

बैठक में अध्यक्ष द्वारा मालवीय जी की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद समिति के प्रधानमंत्री डॉ. गांगुली द्वारा जांचे हुए आय – व्यय का वाचन किया गया तथा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसके विचारोपरांत सर्वसम्मति से इसकी पुष्टि की गई । तत्पश्चात आगामी 3 वर्षों 2025 – 26 से 2027 – 28 के लिए पदाधिकारियों का निर्वाचन का विषय रखा गया ,समिति के सदस्य निर्वाचन में सभी पदों पर केवल एक नाम प्रस्तावित हुए और इस प्रकार सभी पदों पर निर्विरोध रूप से निर्वाचन आम सहमति से संपन्न हो गया । जो इस प्रकार है :-

सभापति पद पर डा.राम अवतार पांडेय 9 वीं बार चुने गए।तथा प्रधानमंत्री पद पर डा. एस. एस.गांगुली एवं उप सभापति पद पर इंदुभूषण जायसवाल, राजेश्वर त्रिपाठी त्रिपाठी, मंत्री के पद पर क्रमशः मुन्नू सिंह एवं ज्ञानेंद्र शर्मा और कोषाध्यक्ष पद पर विजय कुमार सिंह व प्रधान नायक के पद पर शिव प्रसाद यादव पप्पू चुने गए एवं इसके अतिरिक्त 24 सदस्यों को सर्वसम्मति से प्रबंधकारिणी समिति का सदस्य चुना गया जिसमें सर्वश्री , डा.अरविंद गांधी एडवोकेट,आशीष जायसवाल , युगुल किशोर विश्वकर्मा,सुलभी दुबे ,शीला राय,डा. कुलानंद झा, नितांत जायसवाल, श्रीनारायण गौड़ , डा .के .के. जैन , शिवकुमार जायसवाल, नागेश चौबे,डा.चारुचंद्र राम त्रिपाठी,मुकुंद उपाध्याय,मोतीलाल गुप्ता,डा.अवनीश कुमार द्विवेदी,अभय कुमार सिंह,रविन्द्र प्रसाद पांडेय,कोकिला सिंह,राजेश सिंह,विजय केशरी,श्यामा प्रसाद कुंडू,,मुकुंद सर्राफ,धीरज सिन्हा,एवं प्रदीप कुमार मिश्रा सर्व सम्मति से चुने गए।

इस अवसर नवनिर्वाचित सभापति ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी एवं सदस्यगण को हार्दिक शुभ कामना और बधाई दी और संस्था के पुराने गौरव को वापस दिलाने की अपील की तथा धन्यवाद ज्ञापन नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री डा. एस. एस.गांगुली ने किया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आप सहमत है कि महाकुंभ में गैर सनातनियों को खाने पीने की दुकानें नहीं लगाने देना चाहिए

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें