भ्रष्टाचार व अहंकार की पर्यायवाची है भाजपा की डबल इंजन की सरकार – राघवेंद्र चौबे 

वॉयस ऑफ बनारस।

वाराणसी।  कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा की – भ्रष्टाचार व अहंकार की पर्यायवाची है भाजपा की डबल इंजन की सरकार।जब जब प्रधानमंत्री जी काशी

आते है तब तब आने के एक दो दिन पहले से भाजपा के मंत्री ,विधायक , जनप्रतिनिधि आदि लोग सड़कों पर झाड़ू लेकर उतर जाते है और प्रधानमंत्री जी के जाने के बाद यह सभी लोग अदृश्य हो जाते है यह प्रधानमंत्री जी के हर काशी दौरे की कहानी है।

एक बयान मे उन्होने कहा कि वाराणसी में अपराध,भ्रष्टाचार ,धर्म के नाम अराजकता सर चढ़ बोल रहा है आमजनमानस मूलभूत जनसमस्याओं के निवारण के लिए दर दर ठोकर खा रही है।लेकिन भाजपा को धरातल से नहीं बल्कि मार्केटिंग से मतलब है दालमंडी में अपनी टुकमिनाजी साबित करने के लिये काशी के जनता से भाजपा सरकार ने धोखाधड़ी करने का कार्य किया है।

भाजपा सरकार का अमानवीय,असंवेदनशील रवैया बहुत ही निंदनीय है।जिस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करते हो वहा पर आमजनों को रोजी-रोटी देने के बजाय उनकी बसी बसाई रोजी-रोटी को छीनकर उन्हें सड़क पर लाने का कार्य यह सरकार कर रही है।

रोपवे के नाम पर लगातार दुकानदारों की ब्यापारिक क्षति ,रोपवे के नाम पर ध्वस्तीकरण करना ,यह सरकार की क्रूरता को दर्शाता है।दुकानदारों का उत्पीड़न हो रहा है सरकार ने निर्णय ही सही नहीं लिया है सिर्फ मार्केटिंग के खातिर काशी के लोगों से छलावा किया है।सबसे पहली बात धनी आबादी वाले पुरातन शहर काशी में रोपवे बनाना ही हास्यास्पद विषय है रोपवे पहाड़ी क्षेत्रों मैदानी क्षेत्रों के लिए कारगर है पर यह जुमलेबाज सरकार को कौन समझाए।काशीवासियों को उजाड़ा जा रहा है विकास के नाम पर काशी के स्वरुप से खिलवाड़ हो रहा है काशीवासियों को सरकार उजाड़ने की योजना बना ली है।अब धर्म की बात करे तो भाजपा ने धर्म के नाम पर काशी जैसी पवित्र नगरी में अराजकता करा रही है लगातार हिंदू मुस्लिम कराकर समाज को बाटने का कार्य कर रही है।

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में भी सुरक्षित नहीं बेटियां हर रोज छेड़खानी गैंगरेप जैसी घटनाएं सामने आ रही है।योगीराज में हो रहे इन जघन्य वारदातों पर सरकार चुप्पी कब तोड़ेगी ? पूरे वाराणसी में कानून नाम की चीज नहीं है। भ्रष्टाचार और अपराध पर भाजपा सरकार का जीरो टॉलरेंस का दावा जीरो हो चुका है। अन्याय, अत्याचार चरम पर है। लोगों को न्याय नहीं मिल रहा है। न्याय के लिए भटकना पड़ रहा है। अब तो हालत यह हो गयी है कि भाजपा के लोग ही भाजपा सरकार से नाराज है भ्रष्टाचार का ऐसा नंगा नाच किसी सरकार में नहीं हुआ था।सरकार केवल उनकी प्रतिव्यक्ति आय बता दे जो गरीब सरकारी राशन पर निर्भर हैं। भाजपा चाहती है कि बुनियादी सवालों पर चर्चा न हो।यह सरकार भ्रष्टाचार की पर्यायवाची है।

प्रधानमंत्री जी को अपने संसदीय क्षेत्र का वास्तविक हाल जानना हो तो यहाँ के आम जनमानस या विपक्षी दलों के प्रतिनिधियो के साथ मुलाकात करना चाहिए !!

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आप सहमत है कि महाकुंभ में गैर सनातनियों को खाने पीने की दुकानें नहीं लगाने देना चाहिए

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें