राफेल से नींबू मिर्ची हटाये मोदी सरकार: अजय राय

वॉयस ऑफ बनारस।

वाराणसी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष ,पूर्व मंत्री श्री अजय राय जी वाराणसी स्तिथि अपने कैंप कार्यालय पर समसामयिक मुद्दों पर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया व सरकार के कार्यशैली पर सवाल उठाए  अजय राय ने प्रतीकात्मक रूप से राफेल दिखाकर सवाल किए की राफेल से नींबू मिर्ची कब उतरेगी मोदी सरकार।

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा की:– मोदी की गारंटी पूरी हो या न हो.. लेकिन भाजपा के राज में असुरक्षित सीमा ,बढ़ता आतंकवाद गुंडागर्दी,अराजकता,भ्रष्टाचार, लूट,हत्या की गारंटी” पक्की है।मोदी जी राफेल से राफेल से वार करिए हम मांग करते है देश के प्रधानमंत्री ,गृहमंत्री ,रक्षामंत्री से की राफेल में सिर्फ नींबू मिर्च बांधने के लिए है या वार भी होगा आखिर कब राफेल से नींबू मिर्ची उतारेगी मोदी सरकार ? आज समूचा विपक्ष सरकार को कार्यवाही के समर्थन कर रहा है और सरकार अभी भी चुप है आखिर क्यों?पुलवामा हमला की जांच आज नहीं सरकार नहीं करा पाए और बात 56 इंच की छाती होगी।आज देश की सीमा सुरक्षा पूरी तरह से असुरक्षित हाथों में है।पहलगाम आतंकी हमला

🔸राहुल गांधी अपनी अमेरिका यात्रा बीच में रद्द करके लौटे

🔸राहुल गांधी वापस आते ही सर्वदलीय मीटिंग में गए, सरकार को 100% सपोर्ट दिया

🔸राहुल गांधी अगले दिन कश्मीर गए. घायलों और वहाँ के लोकल लोगों से मिले

🔸राहुल गांधी ने शहीद शुभम् द्विवेदी के परिवार से मिलकर ढाँढस बँधाया

🔸राहुल गांधी ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों के लिए शहीद के दर्जे की माँग की

🔸राहुल गांधी ने सरकार से ऐसी कार्यवाही की माँग की जिससे हिंदुस्तान के ख़िलाफ़ षड्यंत्र करने वालों की रूह काँप जाये।

उधर देश के प्रधानमंत्री

▪️नरेंद्र मोदी भी सऊदी अरब से लौट आए

▪️नरेंद्र मोदी अगले दिन कश्मीर के बजाय बिहार कार्यक्रम में गए

▪️नरेंद्र मोदी ने बिहार में अंग्रेज़ी भाषण के दौरान भी पाकिस्तान का नाम नहीं लिया

▪️नरेंद्र मोदी सर्वदलीय बैठक में नहीं आए, जबकि दिल्ली में ही थे

▪️नरेंद्र मोदी 11 दिन में एक बार भी कश्मीर नहीं गए, एक भी शहीद परिवार से नहीं मिले

▪️नरेंद्र मोदी मुंबई में फिल्मी सितारों के बीच OTT प्लेटफार्म के प्रोग्राम में गए

▪️नरेंद्र मोदी केरल में भद्दे मज़ाक़ और मंच पर अट्टहास कर रहे थे

▪️नरेंद्र मोदी सिर्फ 56 इंच की छाती की दुहाई देते फिरते है मोदी जी राफेल से वार करिए।

यह अंतर है राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी में!

अजय राय ने आगे के कड़ी कहा की…कानून व्यवस्था कोमा में पड़ी है और बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि सरेआम अन्याय,अत्याचार,लुट,झूठ, हत्या, अराजकता का बोलबाला है।भाजपा सरकार अकर्मण्यता एवं कुशासन का पर्याय बन चुकी है।चौपट कानून व्यवस्था, महिला अपराध, दलितों व आदिवासियों पर अत्याचार, परीक्षाओं में भ्रष्टाचार हर मुद्दे पर सरकार विफल साबित हुई है। बात काशी की करे जो प्रधानमंत्री जी का संसदीय क्षेत्र वहां की स्थिति

अति दयनीय है पिंडरा विधानसभा के मरूइ ग्राम सभा के अधिवक्ता श्री कैलाश पटेल जी के पुत्र हेमंत पटेल का विगत दिनों गोली मार कर हत्या कर दिया गया।शासन सत्ता के नशे ने चूर एक स्थानीय मंत्री के दबाव में ग्राम प्रधान कुंडारिया विवेक सिंह मोहित को झूठे मुकदमे 302 में फंसाया जा रहा है।और लगातार इस तरह के मामले बढ़ते जा रहे है और सरकार के सह पर भ्रष्टाचार का बोलबाला चरम पर है।आज जनता के मुद्दों उठाने वालों पर झूठे मुकदमे दर्ज करके अपराधियों की तरह परेड कराई जा रही है।परेड जनता की नहीं, देश की अस्मिता पर हमला करने वाले आतंकियों की कराई जानी चाहिए।शर्म आनी चाहिए ऐसी भाजपा सरकार को जो, अपने ही नागरिकों पर अन्याय करके संविधान को कुचलने का काम कर रही है।जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बर्बर आतंकी हमला हुआ है। देश का हर नागरिक इस कायराना और दिल दहला देने वाली आतंकी घटना के ख़िलाफ़ एकजुट हैं। इस शोकाकुल क्षण में हम सभी उस व्यक्ति और परिवार के साथ हैं जिन्होंने अपनों को खोया है। देश की इस अपूर्णीय क्षति के ख़िलाफ़ सरकार कठोरतम कार्यवाही करे पूरा देश आतंक के ख़िलाफ़ है पूरा विपक्ष सरकार के कार्यवाही का इंतजार कर रहा है।सरकार आतंक के ख़िलाफ़ कार्यवाही की प्रचार नीति से ऊपर उठकर ज़मीनी व जवाबी कार्यवाही करे।पहलगाम में जो घटना हुई है, उसकी कल्पना नहीं की जा सकती है। वहां सुरक्षा में चूक हुई। इंटेलिजेंस फेलियर था। सरकार विश्व में डंका बजने का दावा करती है आखिरकार आतंकी यहां कैसे आ गये। निर्दोष पर्यटकों की जान लेकर वापस चले गये।आज देश व उत्तर प्रदेश असुरक्षित हाथों में है केंद्र व प्रदेश की सरकार सिर्फ झूठी मार्केटिंग पर चल रही है।पत्रकार वार्ता में :– प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ,महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे,पार्षद दल नेता गुलशन अली, प्रदेश महासचिव ओमप्रकाश ओझा,प्रदेश सचिव द्वय पंकज सोनकर,फ़साहत हुसैन बाबू,डॉ राजेश गुप्ता वकील अंसारी,सतनाम सिंह,विनोद सिंह कल्लू,मनीष मोरोलिया, विकास कौण्डिल्य, रोहित दुबे,परवेज खां, विनीत चौबे,शामिल रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आप सहमत है कि महाकुंभ में गैर सनातनियों को खाने पीने की दुकानें नहीं लगाने देना चाहिए

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें