वॉयस ऑफ बनारस।
वाराणसी। काशी किराना व्यापार मण्डल द्वारा किराना व्यवसायियो के सहयोग से गोला दीनानाथ मार्केट के मध्य मे स्थित सैकड़ो वर्ष प्राचीन श्री दीनबंधु दीनानाथ बाबा के मंदिर और रामाजानकी एवं राधा-कृष्ण जी मंदिर का जीर्णोद्धार का कार्य पूर्ण कराया गया।
इस अवसर पर पदाधिकारियो द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता मे अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्ता, महामंत्री संजय केशरी “लल्ली” और कोषाध्यक्ष कैलाश केशरी ने बताया कि उक्त तीनो मंदिर मे कुल 23 नई मूर्तियो की स्थापना भी की गयी है।उसी क्रम मे 25 अप्रैल से क्षेत्रीय लोगो के सहयोग से अनेक धार्मिक कार्य जैसे,नगर भ्रमण का कार्य किया गया और 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन नई मूर्तियो की प्राण प्रतिष्ठा भी की जा चुकी है।
http://youtube.com/post/Ugkxab3-WfUkgdhQokGqrwR5IPkpReHycado?si=BYEzh5LIHBTBuGvV
इस अवसर पर महामन्त्री संजय केशरी “लल्ली चौधरी” ने बताया कि दिनाक 30 अप्रैल से ही “श्री रूद्र चंडी यज्ञ का पाठ भी नियमित 9 दिनो तक किया जा रहा है जिसका समापन आज होगा, तत्पश्चात श्री राम चरित मानस का अखण्ड रामायण पाठ प्रारम्भ होगा जो कल विराम लेगा।उक्त अवसर पर प्रसाद वितरण का आयोजन भक्तो के लिए किया जा रहा है जिसमे सभी क्षेत्रीय जनता आमंत्रित है।