शौर्य, स्वाभिमान और स्वाधीनता ही महाराणा प्रताप के जीवन का सार : पंकज सिंह

वॉयस ऑफ बनारस।

वाराणसी। महामना मदन मोहन मालवीय हिन्दी पत्रकारिता संस्थान, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एवं पूर्वांचल स्टूडेंट्स फाउंडेशन, वाराणसी द्वारा महाराणा प्रताप के जन्मोत्सव पर्व पर रविवार को ‘महाराणा प्रताप : एक प्रेरणा (शौर्य, स्वाभिमान और स्वाधीनता की गाथा) विषयक संगोष्ठी आयोजित हुई।

मुख्य अतिथि नोएडा, उत्तर प्रदेश के भाजपा विधायक पंकज सिंह ने कहा कि युवाओं को महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लेते हुए देश और धर्म की रक्षा करने चाहिए। महाराणा प्रताप ने विपरित परिस्थितियों में भी आगे बढ़ना सिखाया। पंकज सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप का जीवन हमें बताता है कि कोई युद्ध अस्त्र-शस्त्र से नहीं जीता बल्कि हिम्मत, ताकत व चरित्र से जीता जाता है। शौर्य, स्वाभिमान और स्वाधीनता ही महाराणा प्रताप के जीवन का सार है।

पंकज सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप ने जीवन में कष्ट झेला, संघर्ष किया लेकिन कभी भी दासता स्वीकार नहीं की। महाराणा प्रताप जानते थे कि यदि वाह झुक जायेंगे तो देश का पताका झुक जायेगा। उन्होंने कहा कि यह हम लोगों का सौभाग्य है कि हमें महाराणा प्रताप से प्रेरणा मिलती है। महाराणा प्रताप जी का जीवन आज भी प्रासंगिक है।

उन्होंने कहा कि आज कल औरंगजेब जैसे को हीरो बनाने लगे हैं, लेकिन हमारे देश के युवा महाराणा प्रताप, शिवाजी, रानी लक्ष्मी बाई आदि को अपना नायक मानते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देश में राजा को उनके संघर्ष और त्याग के लिए याद किया जाता है। उन्होंने कहा कि यह नया भारत है जो इसे छेड़ता है उसे छोड़ता नहीं है। अब यदि देश पर एक गोली चलेगी तो उसे गोला से जवाब दिया जायेगा।

विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री, पूर्वी उत्तर प्रदेश घनश्याम शाही ने कहा कि काशी की धरती धर्म की प्रतीक है और महाराणा प्रताप धर्म के रक्षक थे। भगवान शिव शौर्य हैं और महाराणा प्रताप शौर्य के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि जहां धर्म है राष्ट्र है और जहां प्रताप हैं वहीं धर्म सुरक्षित है। महाराणा प्रताप का जीवन हमें देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने की सीख देता है। उन्होंने कहा कि वामपंथी इतिहासकारों ने गलत इतिहास पेश किया है, इतिहास पुनर्लेखन की आवश्यकता है। युवाओं को देश के महापुरुषों से प्रेरणा ले की जरूरत है।

अध्यक्षता करते हुए राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप अपना पूरा जीवन देश और धर्म की रक्षा के लिए सपर्मित किया। युवाओं को महाराणा प्रताप से प्रेरणा लेकर देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सपर्मित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज देश सुरक्षित हाथों में है, देश पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जबाव दिया जायेगा।

इस मौके पर महामाना मदन मोहन मालवीय हिन्दी पत्रकारिता संस्थान द्वारा निर्मित डॉक्यूमेंट्री ‘महाराणा प्रताप : एक प्रेरणा (शौर्य, स्वाभिमान और स्वाधीनता की गाथा) प्रदर्शित की गई।

स्वागत काशी विद्यापीठ के डीन अकादमिक प्रो. बंशीधर पाण्डेय, संचालन कार्यक्रम संयोजक व महामाना मदन मोहन मालवीय हिन्दी पत्रकारिता संस्थान के निदेशक डॉ. नागेंद्र कुमार सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन काशी विद्यापीठ के पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष किशन सिंह ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो. के.के. सिंह, मुख्य गृहपति प्रो. टी.बी. सिंह, आयोजन सचिव काशी विद्यापीठ के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आशुतोष सिंह आशु, डॉ. आनन्द सिंह, डॉ. प्रमथेश पांडेय, डॉ. सतीश सिंह, राजेश राय, रोहन सिंह सोनू, सुभाष सिंह, शशि शेखर सिंह, गुरु प्रकाश सिंह, करन सिंह, गौरव सिंह, शिवम तिवारी, देवेन्द्र गिरि, हर्षित तिवारी आदि उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आप सहमत है कि महाकुंभ में गैर सनातनियों को खाने पीने की दुकानें नहीं लगाने देना चाहिए

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें