वॉयस ऑफ बनारस।
वाराणसी। देश की जिन बेटियों ने पाकिस्तान की सेना को थर्रा दिया, बीजेपी के मंत्री विजय शाह ने उनके लिए बेहद अनर्गल शब्द बोले हैं।
विजय शाह मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री हैं
ऐसे में बीजेपी नेतृत्व को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या विजय शाह के बयान से पूरी बीजेपी सहमत है?
अगर बीजेपी सहमत नहीं है तो विजय शाह को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए।
जिन बेटियों ने हमारे देश के मान को बढ़ाया, उनके लिए ऐसे शब्दों का उपयोग करना बेटियों के साथ-साथ सेना का भी अपमान है। ये पूरे देश का अपमान है।
यह वक्तव्य वाराणसी कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे का है जिनहोने कर्नल सोफिया के पक्ष मे बोलते हुए कहा कि भाजपा के मंत्री का ऐसा बयान जो कि देश विरोध मानसिकता को जाहिर करता है। एक ऐसा व्यक्ति जो देश की बहादुर बेटियों के लिए बेहद निंदनीय शब्दों का इस्तेमाल करता है- क्या वो मंत्रिमंडल में रहने के लायक है?
उन्होने कहा कि मैं प्रधानमंत्री जी,रक्षा मंत्री जी,बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर पूछूंगा व स्थानीय वाराणसी न्यायालय में वाद दाखिल कर न्याय की मांग करूंगा!