वॉयस ऑफ बनारस।
वाराणसी। भैसासुर घाट पर बुधवार को सफाई कर रही मीनू नामक सफाई कर्मी महिला के साथ घाट के ही रमेश साहनी नामक नाव चालक ने जाति सूचक गाली देते हुए दुर्व्यवहार किया। दोपहर में हुई इस घटना के चलते सफाई कर्मियों में आक्रोश व्याप्त हो
गया। लगभग आधा दर्जन सफाई कर्मी महिला को लेकर आदमपुर पुलिस चौकी पहुंचेऔर रमेश साहनी के खिलाफ तहरीर दी है । सफाई कर्मी महिला का कहना है कि वह घाट पर झाड़ू लगा रही थी। इस दौरान रमेश से उसका विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद के दौरान रमेश ने उसे जाति सूचक गाली देते हुए उसके साथ दुर् व्यवहार व मारपीट किया। इस मामले में आदमपुर चौकी इंचार्ज का कहना है आरोपी की तलाश की जा रही है।