वॉयस ऑफ बनारस।
वाराणसी। आज दिनांक १५ मई गुरूवार को, जैतपुरा प्रखंड नागरिक सुरक्षा के पोस्ट १ के क्षेत्र में श्री हरिश्चंद्र इन्टर कालेज में छात्रों को हवाई हमले से बचाव का प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें उपनियंत्रक श्री जितेन्द्र देव सिंह जी व विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री उमेश सिंह जी के सानिध्य में सहायक उप नियंत्रक द्वय श्री इराफुनुल होदा, श्री विवेक राय जी ने छात्रों को प्रशिक्षण प्रदान किया।
आयोजन मे मुख्य रूप से डिविजनल वार्डन श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव,,,डि,डि,वा विनय कुमार मिश्र, वृहस्पति मिश्र, राजेश सेठ,राहुल जायसवाल,भरत लाल, कृपा शंकर मिश्र,सुमित गुप्ता, अंकित मिश्र,मो नोमान, संतोष यादव,अजय सिंह,प्रदीप,अजय मौर्या, अनिता,किरन, बृजमोहन,असरार, अनिल शर्मा,व अन्य स्वयं सेवक तथा अध्यापक गण भी इस कार्यक्रम में सहभागिता किये, मुख्य रूप से उपनियंत्रक महोदय ने
सभी छात्रों को प्रशिक्षण प्रदान करने के बाद संबाद किया, और अपने परिवार व समाज को जागरूक करने के लिए कहा, प्रधानाचार्य जी ने धन्यवाद ज्ञापित किया, कार्यक्रम बहुत जागरूक करने वाला रहा,इस तरह के प्रशिक्षण हमेशा होने चाहिए जिससे सभी को अपने व समाज को जागरूक करने का उद्देश्य बनें, कृपा शंकर मिश्र पोस्ट वार्डन,