नगर आयुक्त ने किया वरूणापार जोन में निरीक्षण

वायस ऑफ बनारस।

वाराणसी।आज दिनांक 21.05.2025 को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा एवं सी.ई.ओ. छावनी परिषद कैंटोनमेंट वाराणसी द्वारा कैंटोनमेंट स्थित मार्ग, कचहरी चौराहा से एल.टी. कॉलेज अर्दली बाजार, अर्दली बाजार से महावीर मार्ग एवं सिगरा स्थित घंटी मिल मार्ग प्रस्तावित एवं चल रहे सी.एम. ग्रिड के कार्यों का स्थलीय  निरीक्षण किया गया एवं निरीक्षण के दौरान चल रहे कार्य को समय से पूर्व मानक के अनुरूप पूर्ण कराएं तथा कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

नगर आयुक्त द्वारा उसके पश्चात धनेसरातालाब पीलीकोठी स्थित नगर निगम के कूड़ा वाहनों के पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यह देखने को मिला की बाउंड्री वॉल जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हुए हैं को तत्काल ठीक कराए जाने एवं उक्त कैंपस के अंदर बाउंड्रीवॉल के किनारे किनारे पौधरोपण कार्यक्रम कराए जाने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के समय सीईओ छावनी परिषद तथा मुख्य अभियंता मोइनुद्दीन उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आप सहमत है कि महाकुंभ में गैर सनातनियों को खाने पीने की दुकानें नहीं लगाने देना चाहिए

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें