वॉयस ऑफ बनारस।
वाराणसी। अखिल भारतीय सनातन न्यास जैतपुरा वाराणसी की ओर से आयोजित श्री मानस नमन पारण यज्ञ एवं मानस प्रवचन हेतु मां बागेश्वरी देवी के प्रांगण में निर्विघ्न कार्यक्रम की सफलता हेतु भजन भूमि
पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ पंडित श्रीराम तिवारी के आचार्य में डॉक्टर अजय जायसवाल एवं पूजा मंत्री रवि प्रकाश जायसवाल ने विधिवत पूजन संपन्न कराया इस अवसर पर जयशंकर गुप्ता प्रमोद यादव मुन्ना वतन कुशवाहा सुजीत जायसवाल विनीत कुमार राजेश सेठ इत्यादि लोग उपस्थित थे