यू पी की संभल पुलिस ने 32 लोगों पर एकसाथ गैंगस्टर लगाया

वॉयस ऑफ बनारस।

संभल/ उत्तर प्रदेश। संभल पुलिस ने एक ही गैंग के 32 लोगों पर एकसाथ गैंगस्टर लगाया, यूपी में संभवत: ये पहली कार्यवाही है। इससे आसपास  के जिलो मे अपराधियो मे भय का माहौल व्याप्त हो गया है।

पुलिस ने बताया कि ये गैंग कई शहरों से ट्रैक्टर चुराता है। उनके पाटर्स अलग–अलग करके बेच देता है। फिर ट्रैक्टर के इंजन से जेनरेटर तैयार करता था।

https://www.youtube.com/@VoiceofBanaras24x7

आयशर/महिंद्रा के स्टिकर लगाकर मार्केट में नए जेनरेटर बेच देता था। पुलिस ने 10 गैंगस्टरों को एकसाथ गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 22 की गिरफ्तारी बाकी है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आप सहमत है कि महाकुंभ में गैर सनातनियों को खाने पीने की दुकानें नहीं लगाने देना चाहिए

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें