योगी आदित्यनाथ से राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों ने सकरात्मक वार्ता की

वॉयस ऑफ बनारस।

वाराणसी 12 जून2025। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर हरिकिशोर तिवारी के नेतृत्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर कर्मचारियों की समस्याओं पर विस्तार से , रिक्तियों की भर्ती के साथ साथ अनावश्यक न्यायिक विवादो एवं प्रदेश के अधिनस्थ चयन आयोग,शिक्षा आयोग अदि में चयन प्रक्रिया

अत्यधिक धीमी होने आदि अन्य कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर हरि किशोर तिवारी ने मुख्यमंत्री को बताया कि प्रदेश में 2015 से अब तक काफी रिक्तियॉ कतिपय कारणों से देरी का शिकार हो रही है। वर्ष 2022 में कुल 7 परिक्षाये अधिनस्थ चयन द्वारा सम्पन्न कराई गई। इसी प्रकार 2023 में कुल चार और 2024 में मात्र 6 परीक्षाये सम्पन कराई गई। ऐसी स्थिति में प्रदेश में विभिन्न संवर्ग के 50-60 प्रतिशत पद रिक्त पड़े है। इनमें कई संवर्ग तो ऐसे है जिनके कारण जमीनी स्तर पर कार्याे का निस्तारण धीमी गति से हो पा रहा हैऔर कार्मिकों के न्यायालय से सम्बंधी विवादो को निपटाने के लिए सरकार द्वारा एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाई गई थी जिसमें कर्मचारी प्रतिनिधि के रूप में इं. हरिकिशोर तिवारी को सदस्य तथा इस समिति में उच्च न्यायालय के स्थाई अधिवक्ता को सदस्य नामित किया गया था। लेकिन विभागीय विवाद फोरम नामक इस समिति की बैठके न होने के कारण अनचाहे प्रकरण न्यायालय में चल रहे हैं। इससे सरकार के साथ साथ कार्मिक का धन और समय दोनों बरबाद हो रहा है। जबकि कार्मिक के कई ऐसे प्रकरण जो न्यायालय में चल रहे है जिनकों आपसी समझौते या विभागीय विवाद समाधान फोरम पर निपटाया जा सकता है। बैठक में आउटसोर्सिग, कैशलेस इलाज,पुरानी पेंशन व्यवस्था पर भी चर्चा की गई।

 

कार्मिकों के लिए अब तक किए जा रहे दस प्रतिशत के अंशदान को बढ़ाकर 14 प्रतिशत करने तथा साढ़े दस हजार करोड़ रूपये जो पिछली सरकार द्वारा कर्मचारियों के खाते में न डालकर अन्य मद में लगाए गए थे, परन्तु धन्यवाद व आभार प्रकट करते हुए बताया कि आपकी सरकार द्वारा उक्त धनराशि कर्मचारियों के खाते में डलवाने का काम किया है।तथा पेंशन में सरकार के अंश को 10%से बढ़ाकर 14% करने में महती भूमिका अदा की है और आठवां वेतन को उत्तर प्रदेश में भी तुरंत लागू करने दिया। श्री तिवारी ने इस दौरान यह भी कहा कि अब पेंशन में अन्तिम सुरक्षा और उस पर मंहगाई भत्ता के लिए प्रधानमंत्री जी के साथ बैठक में निर्णय तो दिया गया परन्तु अभी भी कुछ कामियॉ है। उन्हे ठीक कराने हेतु अनुरोध किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने परिषद पदाधिकारियों की बॉतों को सुनने के उपरान्त समस्याओं और जरूरतों का हल निकालने का आश्वासन दिया।

 

माननीय मुख्यमंत्री जी के साथ हुई साकारात्मक बैठक पर हर्ष व्यक्त करते हुए जिलाध्यक्ष शशिकान्त श्रीवास्तव, सुरेंद्रनाथ पांडेय श्याम राज यादव, सुधांशु सिंह, दिवाकर द्विवेदी, दिपेंद्र श्रीवास्तव, गीतांजलि राणा, गीता उपाध्याय, अंजली शास्त्री, अवधेश पाण्डेय , हरेंद्र यादव, रामनिवास सिंह, मनोज कुमार, वाचस्पति मिश्रा, संजय श्रीवास्तव, सुनील सिन्हा, अभिषेक, प्रवीण वर्मा ने बताया कि वार्ता बहुत सकारात्मक रही। मुख्यमंत्री जी की तरफ से जल्द कुछ अच्छे दिशा निर्देश जारी होने की उम्मीद है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आप सहमत है कि महाकुंभ में गैर सनातनियों को खाने पीने की दुकानें नहीं लगाने देना चाहिए

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें