अग्रसेन कालेज प्रबन्धन ने मनमाने तरीके से शिक्षको एवं कर्मचारियो को कालेज से निकाला

वॉयस ऑफ बनारस।

वाराणसी।अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज में प्रबंधकीय व्यवस्था के तहत नियुक्त 30 शिक्षकों एवं कर्मचारियो की नौकरी खतरे में है। प्रबंधन ने इन शिक्षकों और कर्मचारियो  को जुलाई से कार्यमुक्त करने का निर्णय लिया है और उन्हें नोटिस जारी कर दिया है। शिक्षकों ने इस फैसले का विरोध किया है और भाजपा विधायक नीलकंठ तिवारी को एक पत्रक सौंपा है।

प्रबंधकीय व्यवस्था के तहत अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज में नियुक्त 30 शिक्षकों एवं कर्मचारियो  की नौकरी खतरे में है। प्रबंधन इन शिक्षकों को जुलाई से कार्यमुक्त करने का निर्णय लिया है। संस्था की प्रबंधक डा. मधु अग्रवाल ने इन शिक्षकों को नोटिस भी दे रही है।

नोटिस मिलने के बाद प्रबंधकीय कोटे के शिक्षकों में रोष व्याप्त है। इस क्रम में शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को जवाहर नगर स्थित पीएम के संसदीय कार्यालय में भाजपा विधायक नीलकंठ तिवारी को एक पत्रक भी सौंपा है। इसमें कहा गया है कि प्रबंधकीय योजना के तहत हम लोग 20 से 25 वर्षों से शिक्षण कार्य कर रहे हैं। शैक्षणिक के साथ-साथ सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय योगदान दे रहे थे।

वहीं प्रबंधन अब मनमाने से सेवा से मुक्त कर दिया। प्रबंधक ने कार्यमुक्त करने की नोटिस वाट्स-एप पर दी है। इसमें कहा गया है कि रिक्त पदों के सापेक्ष प्रबंधकीय कोटे से शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी। वहीं, अब रिक्त पदों स्थायी नियुक्ति की जा चुकी है। दूसरी ओर कालेज में छात्राओं की संख्या काफी घट गई है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आप सहमत है कि महाकुंभ में गैर सनातनियों को खाने पीने की दुकानें नहीं लगाने देना चाहिए

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें